Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

क्या उर्फी जावेद ने कर ली सगाई? जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई

अपने अतरंगी फैशन सेंस से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर लाइमलाइट में हैं. इस बार वजह उनकी कोई अटपटी ड्रेस नहीं है बल्कि कुछ तस्वीरें हैं. दरअसल उर्फी जावेद की एक मिस्ट्री मैन संग कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जो रिंग सेरेमनी की लग रही हैं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उर्फी ने सगाई कर ली है. चलिए यहां इन वायरल तस्वीरों का सच जानते हैं?

क्या उर्फी ने कर ली सगाई?

उर्फी जावेद के एक तस्वीरें इंटरनेट पर हलचल मचा रही है. फोटो में एक्ट्रेस को एक मिस्ट्री मैन घुटनों पर बैठकर रिंग पहनाता हुआ नजर आ रहा है. तस्वीर इंटीमेट इंगेजमेंट फंक्शन की लग रही है जिसके बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या सोशल मीडिया सेंसेशन ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है, या कहानी में कुछ और ट्विस्ट है?

फैंस देने लगे बधाई

वहीं उर्फी की रिंग सेरेमनी की तस्वीर वायरल होते ही फैंस इंटरनेट सेंसेशन को बधाई देने लगे. वहीं कुछ ने मिस्ट्री मैन के बारे में सर्च करने की कोशिश की. वहीं कुछ ने इसे उर्फी का पब्लिसिटी स्टंट बताया. हालांकि सगाई के रूमर्स फैलने के बाद उर्फी ने वायरल तस्वीर का सच खुद बताया है.

क्या है उर्फी की वायरल सगाई की तस्वीरों का सच”

उर्फी ने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी रिंग सेरेमनी की तस्वीरों का सच बताया है. उर्फी ने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लीजिये धोखे का खतरा है, रोका करके जाना है. हैशटैग एंगेज्ड रोका या धोखा,14 फरवरी से डिज्नी + हॉटस्टार पर.” यानी तस्वीर उर्फी के लेटेस्ट शो की है जिसमें वे होस्ट के किरदार में नजर आएंगीं. इस शो में 10 सिंगल लोग एक साथ 240 घंटे बिताएंगे. शो में इनकी कंपेटिबिलिटी, कम्यूनिकेशन और कॉम्प्रोमाइज को टेस्ट किया जाएगा.

बता दे कि वायरल तस्वीरों में उर्फी के साथ नजर आ रहा मिस्ट्री मैन कोई और नहीं कॉमेडियन हर्ष गुजराल हैं जो उर्फी के साथ शो के को-होस्ट हैं. वहीं अब फैंस इस शो को देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

Related Articles

Back to top button