फ़िल्मी जगतमनोरंजन

क्या समीर वानखेड़े ने लीक की थी Shah Rukh Khan की चैट? बोले- ‘कोई पछतावा नहीं, आर्यन खान बच्चा नहीं’

2021 के ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी सामने आया था. उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. जमानत मिलने से पहले आर्यन ने 25 दिन जेल में बिताए थे और बाद में सभी आरोपों से मुक्त हो गए. उस समय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में जांच की गई थी. IFrame

समीर पर कई आरोप लगे थे, उनके खिलाफ एक अभियान तक चलाया गया था जहां कहा गया था कि वो सेलिब्रिटीज को टार्गेट करते हैं. उनकी शाहरुख खान के साथ लीक हुई चैट और आर्यन को रिहा करने के लिए रिश्वत लेने के आरोप भी लगे थे. इसके बारे में समीर ने खुलकर बात की है.

कानून सबके लिए बराबर

समीर वानखेड़े ने न्यूज को दिए इंटरव्यू में बताया कि, ‘मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे निशाना बनाया गया, लेकिन मैं कहूंगा कि मैं सबसे भाग्यशाली व्यक्ति रहा हूं. क्योंकि मुझे मिडिल क्लास के लोगों से बहुत प्यार मिला, जिनकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती है. कभी-कभी मुझे लगता है कि मुझे जो प्यार मिला है, उसकी वजह से ये सब झेलना सही भी है. उनकी नजर में कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, सभी को एक ही नियम से कानून का सामना करना चाहिए. मुझे कोई पछतावा नहीं है, अगर फिर से मौका मिला तो मैं वापस ऐसा ही करूंगा.’

चैट लीक पर बड़ा खुलासा

समीर से जब शाहरुख खान की चैट के बारे में पूछा गया, जिसमें उनसे आर्यन के खिलाफ मामला रद्द करने का अनुरोध किया गया था. तो वानखेड़े ने इस बारे में कमेंट करने से इनकार कर दिया. उन्होंने अदालत में जमा किए गए एक हलफनामे का हवाला दिया जो उन्हें मामले के बारे में बोलने से रोकता है. हालांकि, उन्होंने क्लियर किया कि उन्होंने चैट लीक नहीं की. उन्होंने कहा, ‘मैं इतना कमजोर नहीं हूं कि मैं चीजें लीक कर दूं.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या शाहरुख खान और आर्यन को एक पीड़ित की तरह दिखाने के लिए चैट जानबूझकर लीक की गई थी? तो उन्होंने जवाब दिया, ‘जिसने भी ऐसा किया था, मैं उनसे कहूंगा कि वो और ज्यादा कोशिश करें.’

बच्चे नहीं आर्यन खान

समीर पर आरोप लगे थे कि आर्यन को रिहा करने के लिए उन्हें 25 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी. इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए समीर ने कहा,’मैंने उसे कभी रिहा नहीं किया, बल्कि मैंने उसे पकड़ा था. मामला अदालत में है और मुझे हमारे देश की न्यायपालिका पर भरोसा है.’ साथ ही समीर ने शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की और कहा,’जब मैं मुंबई एयरपोर्ट पर डीसीपी था तब हमारे बीच बहुत रिस्पेक्टफुल संबंध थे.’

समीर ने इस आरोप पर कि उनकी टीम ने आर्यन खान को परेशान किया जबकि मीडिया ने उन्हें एक बच्चे के तौर पर पेश किया, वो बोले, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी बच्चे को गिरफ्तार किया था. 23 साल की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान दे दी थी. आप उन्हें बच्चा नहीं कहेंगे.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button