अपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

खुद को कुंवारा बता किया निकाह… दुल्हन पहुंची ससुराल तो दूल्हा निकला 3 बीवियों का पति और 10 बच्चों का पिता

बरेली में 10 बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बताकर बिहार की युवती से चौथा निकाह कर लिया। निकाह कर ससुराल आई युवती को हकीकत पता चली तो उसके होश उड़ गए। उसने विरोध किया तो गहने छीनकर उसे घर से निकाल दिया। एडीजी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी नवाबशाह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव जादौंपुर निवासी नवाबशाह की नौरेज नाम के युवक से जान पहचान है। नौरेज मूल रूप से बिहार के पूर्णियां जिले का निवासी है। वह बदायूं के कस्बा सखानूं में रहता है। नवाबशाह ने खुद को कुंवारा बताकर नौरेज से निकाह करवाने की बात की। इस पर नौरेज ने पूर्णियां जिले से युवती की मां और चाचा को बुलाया। तीनों लोग नवाबशाह के घर जादौंपुर गए।विज्ञापन

आरोप है कि नवाबशाह ने कूटरचित दस्तावेज दिखाकर बताया कि रामपुर रोड बरेली में उसका 265 गज का एक प्लॉट है। बहेड़ी में 584 गज का तालाब है, जिसमें वह मछली पालन कर रहा है। तालाब को पटवाकर प्लास्टिक की फैक्टरी खोलने की बात कही। युवती के परिजनों ने 22 दिसंबर 2024 को दोनों को निकाह करा दिया। निकाह में सोने के जेवर समेत काफी सामान दिया।

अलग-अलग जगह रह रहीं तीनों बीवियां 

निकाह के बाद दुल्हन ससुराल आई तो उसे पता चला कि नवाबशाह की पहले से ही तीन बीवियां हैं। पहली बीवी जादौंपुर में पांच बच्चों के साथ रहती है। दूसरी बीवी इज्जतनगर के परतापुर में चार बच्चों के साथ रह रही है। तीसरी बीवी आंवला में एक बच्चे के साथ रहती है। विवाहिता ने नवाबशाह पर गुस्सा जाहिर किया तो उसने उसके सारे गहने संदूक से निकालकर अपने कब्जे में ले लिए।

जान से मारने की धमकी दी 

आरोपी ने कहा कि जब उसे उसकी पत्नियों के बारे में पता चल गया है तो वह बिहार चली जा। वरना किसी मुकदमे में जेल भिजवा दूंगा। कोई कार्रवाई कराई तो जान से मार देगा। इस पर विवाहिता भोजीपुरा थाने में पहुंची, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

पीड़िता एडीजी रमित शर्मा से मिली और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एडीजी ने भोजीपुरा प्रभारी निरीक्षक को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर नवाबशाह के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button