Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में दलित महिला ने जेठ-जेठानी पर मारपीट लगाया करने का आरोप

ग्रेटर नोएडा। दलित महिला ने अपने जेठ और जेठानी पर घर में आकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसके और उसके पति के साथ मारपीट करते हैं। पीड़िता ने दूसरी जाति के लड़के से प्रेम विवाह किया है। इसके चलते आरोपी उनसे नफरत करते हैं। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कासना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस से शिकायत की है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने दूसरी जाति के युवक मोहित से कोर्ट मैरिज की है। इसके चलते मोहित के भाई और भाभी उनका विरोध करते हैं। आरोप है कि आरोपियों ने उनके घर में आकर दोनों के साथ मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी जेठ ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और काफी भला बुरा कहा। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। कासना कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button