Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा एयरपोर्ट पर साइबर सुरक्षा होगी और मजबूत, AI की मिलेगी मदद

ग्रेटर नोएडा। Noida Airport Update: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सूचना प्रौद्योगिकी (IT) नेटवर्क को साइबर हमले से सुरक्षित रखने और प्रौद्योगिकी संचालन की रियल टाइम निगरानी की जिम्मेदारी अमेरिकी आइटी कंपनी किंड्रिल करेगी।

यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) के अधिकारियों ने कंपनी के साथ समझौता किया है। एयरपोर्ट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित ओपन इंटीग्रेशन प्लेटफार्म सिस्टम से व्यवस्था परखी जाएगी और किसी भी संभावित तकनीकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

अप्रैल में एयरपोर्ट का संचालन शुरू

किंड्रिल कंपनी बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी प्रौद्योगिकी संचालन की सुविधा दे रही है। अप्रैल में एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा। ऐसे में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही एयरपोर्ट की आइटी नेटवर्क को भी सुरक्षित रखने पर काम शुरू हो गया है। यहां जरूरी मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जा रहा है।

साफ्टवेयर आधारित तकनीक का उपयोग

उड़ान शुरू होने से पहले एयरपोर्ट पर विभिन्न प्रकार की साफ्टवेयर आधारित तकनीक का उपयोग किया जाएगा, इसमें तकनीकी तौर पर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर फ्लाइट की आनलाइन देखरेख समेत कंप्यूटर सिस्टम के कार्य आदि जुड़े हुए हैं।

साइबर अपराधियों की सेंधमारी पर लगाम

किंड्रिल कंपनी तकनीकी कार्यों में साइबर अपराधियों की सेंधमारी व अन्य तकनीकी गड़बड़ी समेत अन्य संभावित समस्याओं के निदान के लिए विशेष आइटी नेटवर्क तैयार करेगी।

आइटी नेटवर्क के जरिये साइबर सुरक्षा

आइटी नेटवर्क के जरिये साइबर सुरक्षा सेवाओं को लागू किया जाएगा, जिसमें साइबर सुरक्षा घटनाओं का प्रथम प्रतिक्रिया प्रणाली, सुरक्षा नीति प्रशासन व सिस्टम हेल्थ मानिटरिंग शामिल होगी। किंड्रिल कंपनी 60 से अधिक देशों में तकनीकी सुविधा उपलब्ध करा रही है, जोकि आइटी प्रणालियों के डिजाइन, निर्माण व प्रबंधन करने में विशेषज्ञ है।

एयरपोर्ट से जुड़ी सड़कों का होगा चौड़ीकरण

उल्लेखनीय है कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और डोमेस्टिक एयरपोर्ट के आसपास की सभी लिंक सड़कों को चौड़ा कराने के लिए यमुना प्राधिकरण (yeida news) के सीईओ को पत्र भेजा गया है।

सड़कों को चौड़ा करने के पीछे की वजह एयरपोर्ट के संचालन के बाद दिल्ली एनसीआर के साथ ही आसपास के जिलों से आने वाले वाहनों का दबाव बढ़ना बताया जा रहा है।

ट्रैफिक पर रखा जा रहा खास ध्यान

पुलिस (Noida Police) का मानना ​​है कि वाहनों के सुचारू आवागमन के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा से एयरपोर्ट आने वाली सड़कों को चौड़ा करना जरूरी है।

फिलहाल एयरपोर्ट से यमुना एक्सप्रेसवे और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक एक्सप्रेसवे को छोड़कर ऐसा कोई रूट नहीं है, जहां से ट्रैफिक आसानी से निकल सके।

Related Articles

Back to top button