जागरूक व्यापारी मंच की विचार गोष्ठी संपन्न
फिरोजाबाद। जागरूक व्यापारी मंच, फ़िरोज़ाबाद द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में विचार गोष्ठी का आयोजन पूरनमाल पातिराम धर्मशाला, चन्दवार गेट पर की गई.
मुख्य वक्ता के रूप में जयप्रकाश जी शिक्षक निवर्तमान विभाग कार्यवाहक ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अत्याचार पर प्रकाश डालते हुए बताया कि
आज बांग्लादेश में अल्प- संख्यकों पर बहुत अत्याचार हो रहा है, जिसमें वहाँ का पूरा अल्पसंख्यक देश छोड़ने को विवश हो रहा है, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटना घट रही है, बंद मकानों को आग लगाई जा रही है। वहाँ के साधु-संत, बौद्ध भिक्षु, मन्दिर धार्मिक गुरु के साथ अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं जो सम्पूर्ण विश्व को रसातल की ओर ले जाने का कार्य होगा। जिस प्रकार बौद्ध, चकमा और हिन्दू त्रिपुरी समुदायों पर हमला, दिगनाला और खगराछारी सदर में मुस्लिम भीड़ ने हिन्दू त्रिपुरी समुदायों पर हमला किया था।
आरोपियों ने अल्पसंख्यक समूहों की 200 से ज्यादा दुकानों और घरों को आग लगा दी थी, मुस्लिम भीड़ ने बौद्ध मन्दिरों पर हमला किया और आगजनी की। जिसमें बड़ी मात्रा में नरसंहार हुआ है।
वर्तमान की बांग्लादेश सरकार एवं अन्य एजेन्सी इसे रोकने की जगह केवल मूक दर्शक बनी हुई है। विवशतावश बांग्लादेश के हिन्दुओं द्वारा स्वरक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से उठाई गई आवाज को दबाने हेतु उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है। ऐसे ही शान्तिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कान के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है।
इस महत्वपूर्ण समय में भारत तथा वैश्विक समुदाय एवं संस्थायें बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करें।
वहीं वक़्तओं में अमर सिंह, मुकेश, रामकुमार, यतेंद्र, संजय, बीरेंद्र, रोहित, सोनू, अशोक, आशीष, शैलेन्द्र, विष्णु, राजेंद्र बोहरे, सुधीर, आदि सेकड़ों व्यापारी मौजूद थे।