उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

संविधान प्रणेता पर टिप्पणी,गृहमंत्री को मंत्री मंडल से हटाने की मांग:- डॉ. मधुसूदन जिलाध्यक्ष बांदा

संविधान आंबेडकर के राष्ट्र प्रेम का प्रमाण, उनपर टिप्पणी,असंसदीय:- मोहन साहू पूर्व चेयरमैन।

बांदा – शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के आवाहन पर देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत देश के संविधान निर्माता दलितों पिछड़ों के मसीहा डॉ भीमराव अंबेडकर जी पर राज्यसभा में आमर्यादित टिप्पणी एवं अपमान किए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी बांदा द्वारा जिले के जिला अध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा की अध्यक्षता में अंबेडकर पार्क बांदा में एक विशाल जनसभा एवं देश के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी, बांदा के माध्यम से सौंपा गया।

समाजवादी पार्टी जनपद बांदा इकाई द्वारा भारत के राष्ट्रपति महोदय से समाजवादी पार्टी मांग करती है कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए उन्हें जनता से अति शीघ्र माफी मांगना चाहिए तथा गृहमंत्री को मंत्रिमंडल से अति शीघ्र हटाया जाए। समाजवादी पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाना है जिसे दलित पिछड़े समाज के जीवन में खुशहाली आए। भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पर भारत के गृहमंत्री द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी को समाजवादी पार्टी कतई स्वीकार नहीं करेगी तथा इसका पुरजोर विरोध करती है। गृहमंत्री जी की इस टिप्पणी से दलित पिछड़ों के प्रति भाजपा की संविधान विरोधी मानसिकता प्रकट होती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद विशंभर प्रसाद निषाद जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जब वह 2019 राज्यसभा के सांसद थे तभी उन्होंने राज्यसभा में यह कह दिया था कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को बदलना चाहती है और उनका यह चेहरा 2024 के चुनाव में जनता के सामने उजागर हो गया। उनका जो नारा था 400 के पार, अगर उनकी 400 सीटें लोकसभा में आ जाती तो वह संविधान को बदलकर दलितों पिछड़ों एवं पीडीए का हक करने का काम करते हैं लेकिन समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में उन्हें हराकर गरीबों दलितों एवं पिछड़ों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव ने अपने भाषण में कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तानाशाही पर उतारू हो चुकी है उनको नहीं मालूम की गरीबों पिछड़ों और दलितों को सम्मान शिक्षा रोजगार एवं अधिकार दिलाने का काम बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर जी ने ही किया है अगर वह नहीं होते तो आज भी देश में मनु स्मृति लागू होती।

बांदा जिले के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधुसूदन कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीबों दलितों एवं पिछड़ों के साथ रही है । बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर हमारे लिए किसी भगवान से काम नहीं है। बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन पीडीए एवं दलितों पिछड़ों के उत्थान के लिए निछावर कर दिया था। हम उनके बलिदान को कभी भुला नहीं सकते। बाबा साहब ने हम लोगों को संविधान के रूप में जो संजीवनी दी है आज हम लोग इस संविधान के दम पर ही समाज में अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। इसी संविधान के कारण हमें शिक्षा रोजगार सम्मान प्राप्त हुआ है और अगर कोई हमारे भगवान का अपमान करेगा तो समाजवादी पार्टी कभी सहन नहीं करेगी और अनवरत आंदोलन जारी रखेगी जब तक देश के गृहमंत्री अमित शाह जनता से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते और उन्हें भारत के मंत्रिमंडल में भी रहने का कोई अधिकार नहीं है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव एजाज खान विजय करण यादव प्रमोद निषाद लालमन यादव इंद्रजीत यादव भारत लाल दिवाकर नगर महासचिव पुरुषोत्तम गुप्ता सुमन दिवाकर अर्चना पटेल नीलम गुप्ता ओम नारायण त्रिपाठी अशोक सिंह गौर निलेश श्रीवास शिवाकांत प्रजापति मुलायम यादव कालका वाल्मीकि नीरज द्विवेदी रवि दिगंबर राजपूत मुशीर अहमद अबरार फारूकी रजनी यादव अचिन खरे जितेंद्र कुमार अनुरागी आमिर खान मन्नी कुदरतल्लाह राजेश शिवहरे विकास सिंह रामधनी रैकवार दिनेश त्रिपाठी युसूफ मंसूरी आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं पदाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button