एनसीआरनोएडा

सीएम योगी का 8 मार्च को नोएडा दौरा, अगले दिन 9 मार्च को मेरठ में टाउनशिप का शिलान्‍यास कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 मार्च को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दौरे पर रहेंगे। सीएम के आगमन को लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने शहर को चमकाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को अथॉरिटी ने शहर में कई जगह सड़कों की रीसर्फेसिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा डिवाइडर को भी रंग-रोगन कर चमकाया जा रहा है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है।

सोलर कंपनी का करेंगे उद्घाटन

जिला प्रशासन के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी सबसे पहले सेक्टर-145 स्थित माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के प्लॉट का शिलान्यास करेंगे। सेक्टर-132 में सीपी कंपनी का डाटा सेंटर बनकर तैयार है। इसका भी वह उद्घाटन करेंगे। नोएडा में इन कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। वहां वह ग्रेटर नोएडा में एक सोलर कंपनी का उद्घाटन और भूमि पूजन करेंगे।यह तीनों कंपनियां नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के आसपास की हैं।

हेलीकॉप्टर के जरिए लखनऊ लौटेंगे

इन तीनों कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से नोएडा आएंगे। नोएडा से वह हेलीकॉप्टर के जरिए लखनऊ लौटेंगे। इसके लिए सेक्टर-145 में हेलीपैड बनाया जा रहा है। इस दौरान पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। पड़ोसी जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया जा सकता है।

मई में भी आएंगे नोएडा

बताया जा रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री योगी नोएडा प्राधिकरण के किसी भी प्रोजेक्ट का उद्घाटन या शिलान्यास नहीं करेंगे। इसके लिए उनका कार्यक्रम मई में हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम का मई में नोएडा आने का कार्यक्रम पहले से ही तय है। इस दौरान सीएम कई परियोजनाओं को उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

सीईओ ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सीएम के दौरे को लेकर नोएडा अथॉरिटी सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने मंगलवार को एसीईओ, ओएसडी और जीएम पब्लिक हेल्थ व डीजीएम सिविल के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम के दौरे से पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएं। साफ-सफाई से लेकर हेलीपैड का निर्माण पूरा कर लिया जाए। ताकि किसी तरह की दिक्कत या परेशानी न हो। इसके अलावा ट्रैफिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक मैनेजमेंट को भी देखा जाए।

नोएडा एयरपोर्ट जा सकते हैं सीएम

मंगलवार को चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने नोएडा एयरपोर्ट पहुंचकर निर्माण का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि सीएम योगी 8 मार्च को नोएडा एयरपोर्ट भी जा सकते हैं। इसी के चलते मंगलवार को चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह नोएडा एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button