एनसीआरनोएडा

नोएडावासियों की बल्ले-बल्ले, सीएम योगी ने दी करोड़ों की सौगातें

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर पहुंचे. इससे पहले CM योगी सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन के हेलीपैड पर पहुंचे, जहां उनका गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, यमुना विकास प्राधिकरण के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया. इसके बाद सीएम योगी ने नोएडा में गंगाजल परियोजना के विस्तार समेत 924 करोड़ रुपये की अलग-अलग विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. योगी के इस दौरे को नाएडा के विकास की दिशा में एक जरूरी कदम माना जा रहा है. ऐसे नए निवेश आएंगे और हजारों लोगों को रोजगार का मौका मिलेगा.

नोएडा उभर रहा IT हब के रूप में

वहीं मुख्यमंत्री ने कई कंपनियों के डेटा सेंटर और MOU कंपनियों की आधारशिला रखी. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नए ऑफिस के भूमिपूजन कार्यक्रम में भी भाग लिया. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के बड़े IT हब के रूप में उभर रहे हैं. यह क्षेत्र आज की वैश्विक आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है और युवा पीढ़ी को बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने में सफलता प्राप्त की है, जिससे प्रदेश के युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.

इतने लोगों को मिलेगा रोगार 

उन्होंने आगे बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और उद्योगों के अनुकूल वातावरण बनाने के कारण निवेशकों का विश्वास बढ़ा है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है, जिससे निवेशकों को सुविधाएं मिल रही हैं. निवेश सारथी पोर्टल के जरिए MOU मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे निवेश परियोजनाओं की प्रगति को तेज हो रही है. मुख्यमंत्री योगी ने आगे बताया कि जिन कंपनियों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. वह करीब 15,250 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी.

इससे 11,700 लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. मुख्यमंत्री ने सेक्टर-132 में AI सक्षम डेटा सेंटर का उद्घाटन किया. यह डेटा सेंटर 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है और इससे 700 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के भूमि पूजन में हिस्सा लिया. माइक्रोसॉफ्ट 2,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, जिससे 3,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने एक सॉफ्टवेयर कंपनी का भी उद्घाटन किया, जिसका क्षेत्रफल 10,800 वर्ग मीटर में फैला हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button