उत्तराखंडराज्‍य

चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी का बड़ा संदेश, अफवाहों पर न दें ध्यान, इमरजेंसी में इन नंबरों पर करें कॉल

देहरादून। Chardham Yatra 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को केंद्र द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में राज्य स्तर पर की गई तैयारियों की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में चार धाम यात्रा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

इस दौरान बताया गया कि चारों धाम में चलने वाली हेली सेवा और चारधाम यात्रा सुचारू रूप से गतिमान है।स बैठक में सभी उच्च अधिकारी एवं सभी जिला अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

प्रिय श्रद्धालुगण,

प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं।

आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफ़वाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार आपके यात्रा…

इस संबंध में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं। आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफ़वाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार आपके यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। किसी भी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं।

सुचारू रूप से चल रही है चारों धामों में हेली सेवा

देहरादून: पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र व नोडल अधिकारी चारधाम यात्रा राजीव स्वरूप ने कहा कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबन्धन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

चारों धामों में हेली सेवा भी सुचारू रूप से चल रही है। कहा कि श्रद्धालु किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों या अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। कोई भी समस्या होने पर श्रद्धालु 9897846203 या 0135-2714484 पर पूछताछ कर सकते हैं। चारधाम यात्रा का कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button