अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बस पर हमला, बंदूकधारियों ने सात लोगों को उतारा मौत के घाट; आईडी देखकर मारी गोली

क्वेटा (पाकिस्तान) : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक बस में सात यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बरखान जिले में हुई. बस लाहौर जा रही थी.

बता दें कि अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगे बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादी विद्रोहियों और पाकिस्तान की कई दशकों से चली आ रही लड़ाई का युद्धक्षेत्र बना हुआ है. यहां पर अलगाववादी अधिक स्वायत्तता के साथ ही क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों में अपनी हिस्सेदारी चाहते हैं.

घटना के बारे में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डिप्टी कमिश्नर वकार खुर्शीद आलम ने बताया कि लगभग 40 हथियारबंद लोगों के ग्रुप ने कई बसों और वाहनों को रोका. इन लोगों ने राष्ट्रीय पहचान पत्र की जांच करने के बाद सात यात्रियों को बस से नीचे उतारकर गोली मार दी.

उन्होंने बताया कि मारे गए सभी सातों लोग मध्य पंजाब प्रांत के रहने वाले थे. वहीं इस बारे में क्षेत्र के सहायक आयुक्त खादिम हुसैन का कहना था कि ये हत्याएं पंजाब के दक्षिणी डेरा गजा खान के बरखान से जोड़ने वाले मार्ग पर हुई.

हालांकि हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है. वहीं हत्या के पीछे की वजह का भी खुलासा नहीं हो सका है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई, लेकिन हमलावर फरार हो गए. गौरतलब है कि इससे पहले कोयला खनिकों को ले जा रहे एक वाहन को टारगेट कर बम विस्फोट किए जाने से कम से कम 11 लोग मारे गए थे और छह अन्य घायल हो गए थे. इतना ही नहीं पिछले अगस्त में अलगाववादी आतंकवादियों ने पाकिस्तान में कई हमले किए, इसमें दर्जनों लोग मारे गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button