अपराधग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात दो संविदाकर्मियों की बीएसए ने समाप्त की सेवा
बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात दो संविदाकर्मियों की सेवाएं बीएसए ने समाप्त कर दी गई हैं। 3 दिसंबर के अंक में सीसीएल देने के लिए चाहिए सुविधा शुल्क शीर्षक से अमर उजाला ने खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया और मामले की जांच के आदेश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि
बिसरख ब्लॉक में तैनात दोनों संविदाकर्मियों की कई शिकायत मिल रही थी। शिकायतों का संज्ञान लेकर मामले की जांच कराई गई। जांच में दोनों संविदाकर्मी दोषी मिले हैं। इस कारण दोनों की सेवाओं को समाप्त कर दिया गया है। अब इन दोनों पदों पर नए कर्मियों की भर्ती की जाएगी।