साली पर आया जीजा का दिल तो रची सनसनीखेज साजिश, पत्नी के साथ की रुह कंपा देने वाली हैवानियत

साली के प्यार में डूबे जीजा ने अपने ही दोस्त के साथ खतरनाक साजिश रची। पत्नी की इस तरह से हत्या करा दी जिसे सुनकर किसी भी की रुह कांप जाए। हत्या को हादसे का रूप देने का प्रयास किया। पति ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। हादसे का वीडियो वायरल होने और मारी गई विवाहिता किरन के परिजनों के शक जताने पर पुलिस जांच की तो साजिश का खुलासा हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी पति व उसके कार चालक दोस्त को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को नगीना देहात पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अंकित कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मौहल्ला विश्नोई सराय थाना नगीना आठ मार्च को अपनी पत्नी किरन (25 वर्ष) को अपनी ससुराल मोहल्ला रम्पुरा थाना नजीबाबाद से बाइक से लेकर लौट रहा था। अंकित ने बाइक में पेट्रोल डलवाने के बहाने नगीना बुंदकी रोड पर रजपुरा के सामने सड़क पर पत्नी को उतारकर खड़ा कर दिया। इसके बाद अंकित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने चला गया था।
सड़क किनारे खड़ी किरन को ईको कार ने तेजी से टक्कर मारकर रौंद दिया था। इससे किरन की मौत हो गई। अंकित ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ थाना नगीना देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीसीटीवी में कैद घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। किरन के परिजनों को पति अंकित पर शक हुआ। उन्होंने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया। सीसीटीवी फुटेज और विवाहिता के परिजनों के आरोपों के बाद नगीना देहात पुलिस ने जांच की तो सच्चाई सामने आ गई।
साली से शादी के लिए रची साजिश
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि अंकित कुमार अपनी साली से शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी साली शादी के लिए रजामंद नहीं थी। अंकित कुमार का कहना है कि जब तक मैं अपनी पत्नी को रास्ते से नहीं हटा देता तब तक उसकी साली से शादी नहीं हो सकती थी। उसने योजना बनाकर गाड़ी चालक दोस्त सचिन कुमार के साथ मिलकर साजिश रची। किरन का एक्सीडेंट में हत्या करा दी।
पुलिस ने आरोपी पति अंकित कुमार व उसके दोस्त सचिन कुमार को घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। कार्यवाहक एसओ ललित कुमार शमा ने बताया कि साली को पाने के लिए अंकित ने खुद दुर्घटना की घटना को अंजाम दिलाया। जिसमें उसने अपने दोस्त को शामिल किया था। दोनों को गिरफ्तार कर दुर्घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली गई है।
संतान न होने की बात कहकर दोस्त को किया था शामिल
अंकित व किरन की शादी को पांच वर्ष होने के बाद भी कोई संतान नहीं थी। वह अपनी साली को भी चाहने लगा था। अंकित ने साली से शादी के लिए कहा तो साली ने उसकी बहन आपके साथ है कहकर टाल दिया था। अंकित ने अपने दोस्त सचिन को भी बच्चा न होने की बात कहकर अपनी साजिश में शामिल होने के लिए राजी कर लिया था।