व्यापर

दुल्हन, गर्लफ्रेंड और कंडोम, 31 दिसंबर को लोगों ने Zomato पर क्या-क्या सर्च किया; दिल्लीवालों ने तो गजब कर दिया!

भारत में क्विक कॉमर्स का मार्केट तेजी से फल-फूल रहा है. लोग अपनी हर छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे समय की भी बचत होती है और ऑर्डर करने के मिनटों में सामान आप तक पहुंच जाता है. देश में क्विक कॉमर्स सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है. हाल ही में ब्लिंकिट ने भी अपना एम्बुलेंस सर्विस गुरुग्राम में लॉन्च किया, जिसमें ऐप के जरिए अगर आप बुकिंग करेंगे तो एम्बुलेंस 10 मिनट के अंदर आपके डेस्टिनेशन तक पहुंच जाएगी.

जोमैटो पर गर्लफ्रेंड सर्च कर रहे लोग

हालांकि, एक नई रिपोर्ट में इस बात का पता चला है कि क्विक कॉमर्स में अब लोग सिर्फ चिप्स, बिस्किट या कोल्ड ड्रिंक्स ही नहीं, बल्कि गर्लफ्रेंड और दुल्हन भी तलाशने लगे हैं. जोमैटो की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में 4940 लोगों ने इनके प्लेटफॉर्म पर गर्लफ्रेंड के लिए सर्च किया, जबकि 40 लोगों ने दुल्हन की तलाश की. पिज्जा, मैगी, बिरयानी, पास्ता जैसे फूड आइटम्स की डिमांड तो ज्यादा रही और ऑर्डर करने के मामले में दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे रहा.

ऑर्डर करने के मामले में दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे

साल 2024 में जोमैटो पर दिल्ली-एनसीआर से 12.04 करोड़ ऑर्डर प्लेस किए गए, जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब व हरियाणा से 10.5 करोड़ ऑर्डर आए. जोमैटो पर पिछले साल बिरयानी के लिए 9,13, 99, 110 ऑर्ड किए गए, जबकि पिज्जा के लिए 5, 84, 46, 908 ऑर्डर आए. दिल्ली के एक कस्टमर ने तो बीते साल अलग-अलग 1377 रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर किया. न्यू ईयर इव पर तो जोमैटो, ब्लिंकिट, जेप्टो, स्विगी इंस्टामार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर इतने आर्डर किए गए कि कंपनियों ने खूब मुनाफा कमाया. इतना ही नहीं इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए लोगों ने जोमैटो पर सुबह पांच बजे के स्लॉट में पॉपकॉर्न को शेड्यूल किया.

इधर बीते दिन सायबर सिटी गुरुग्राम में एम्बुलेंस सर्विस को लॉन्च करते हुए सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने कहा कि हमारा लक्ष्य मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि किफायती रेट पर कस्टमर्स को हेल्थ सर्विस उपलब्ध कराना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button