अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
BJP नेता ने अपने ही पत्नी-बच्चों को मारी गोली, 2 बेटों की मौत; 2 की हालत नाजुक

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर के थाना गंगोह इलाके में भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपने तीन मासूम बच्चों और पत्नी को गोली मार दी. इसमें योगेश रोहिला के बेटे और 11 साल की बेटी की मौत हो गई. जबकि पत्नी और एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.
दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता योगेश रोहिला (भाजपा कार्यकारणी सदस्य) को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
सहारनपुर जिले के गांव सांगाठेडा में हुई इस बड़ी घटना से हड़कंप मच गया है. दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.