उत्तर प्रदेशराज्य

भाजपा नेता पं० सुनील भराला ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

भाजपा नेता पं० सुनील भराला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल दिया आगामी महाकुंभ मेला का न्यौता

उत्तर प्रदेश के श्रमिकों की समस्याओं हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले भाजपा नेता पं० सुनील भराला

मेरठ। आज दिनांक 01/01/2025 को भाजपा के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पंडित सुनील भराला ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की और विगत दिनों मेरठ में लगे भव्य “मेरठ महोत्सव” कार्यक्रम को लेकर शुभकामनाएं दी और सभी अधिकारियों और आयोजन समिति की ओर से धन्यवाद प्रकट किया।
इसके उपरांत श्री भराला ने उत्तर प्रदेश के श्रमिकों की समस्याओं को मुख्यमंत्री जी सामने रखा। उत्तर प्रदेश के ठेकेदार के द्वारा श्रमिकों को कम वेतन दिया जा रहा है श्रमिकों को वेतन मिलने में हो रही देरी श्रमिकों की कल्याणकारी योजनाओं की नहीं दी जा रही है । जानकारी दी अधिकारी कर्मचारी की नहीं रूकी श्रमिक संगठन और श्रमिक हो रहे परेशान हैं इस पर आवश्यक क़दम उठाने का अनुरोध किया और उनकी अन्य समस्याओं और सरकारी योजनाओं का लाभ श्रमिकों को कैसे मिले व योजनाओं को धरातल पर कैसे लाया जाए, यह भी माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाया गया।
इसके उपरांत श्री भराला ने माननीय मुख्यमंत्री जी को आगामी दिव्य कुंभ को लेकर राष्ट्रीय परशुराम परिषद की ओर से निमंत्रण पत्र भी दिया। सात श्री भराला ने बताया कि सृष्टि का ये पहला कुंभ हो रहा है जिसमें भगवान श्री परशुराम जी की 56 स्थानों को भारतीय संस्कृति एवं सनातन हिन्दुओं को बताया जाएगा तत्कालिक समय में भगवान परशुराम जी ने छठे अवतार के रूप में 21 राक्षस राजाओं का बंद किया था जो उस काल में जनता को संतों को हमल याद नहीं होने देते थे और ज़बरन तरीक़े से राज करते थे ऐसे राजाओं को मौत के घाट उतारा था तथा न्याय के भगवान के रूप में स्थापित हुए भगवान परशुराम चिरंजीव है इनको लेकर राष्ट्रीय परशुराम परिषद श्री परशुराम शोध पीठ के द्वारा लगभग 10 वर्षों से शोध करके भगवान परशुराम जी के जीवन संस्करण को पटरी पर लाने का कार्य किया श्री योगी आदित्यनाथ जिन्हें आने का निमंत्रण स्वीकार किया और-धन्यवाद भी दिया बधाई भी दी
श्री भराला ने बताया कि 13 जनवरी 26 फ़रवरी तक अनवरत भगवान परशुराम जी पर प्रवचन होंगे वहाँ शिविर में कथा होगी और 1, लाख 8 हज़ार मूर्ति वितरण होगी भंडारा होगा लगभग एक हज़ार लोग वहाँ विश्राम करेंगे साधु संतों का मार्गदर्शन मिलेगा और हमें उनकी सेवा करने का सुअवसर प्राप्त होगा शिविर में पूरे भारत के लाखों लोगों के आने की संभावना है हम सभी का से अभिनंदन स्वागत करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button