
गाजियाबाद। रविवार को राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी राष्ट्रीय सैनिक संस्था के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल व उनकी धर्मपत्नी अनुजा बंसल को 26 वीं शादी की सालगिरह पर सैकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया, कॉल करके बधाई दी। वहीं गुलमोहर आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ने गौरव और अनुजा को केक कटवाकर और बुके देकर शुभकामनाएं दीं।
वहीं गौरव बंसल की माताजी पूनम बंसल ने भी उन्हें हनुमानजी और राधा कृष्ण की चांदी की मूर्तियां भेंट देकर सुखी जीवन की कामना की। रश्मि चौधरी ने कहा कि गौरव बंसल और अनुजा उनके परिवार की तरह हैं। हर सुख दुख में हमारा परिवार एक दूसरे के साथ खड़ा रहता है। मैं ईश्वर से कामना करती हूं गौरव और अनुजा की जोड़ी सदा सलामत रहे। वहीं पूनम बंसल ने कहा कि गौरव और अनुजा के जीवन में सदैव खुशियां बनी रहें यही उनकी प्रार्थना है। इस मौके पर परी बसंल और डॉ आंशिका चौधरी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। इतना प्रेम पाकर गौरव और अनुजा ने सभी का आभार व्यक्त किया।