बेटी की शादी से पहले प्रेमी के साथ भागी मां, पिता लगा रहा पुलिस से गुहारबेटी की शादी से पहले प्रेमी के साथ भागी मां, पिता लगा रहा पुलिस से गुहार
उत्तर प्रदेश के जालौन में एक बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक 45 वर्षीय महिला बेटी की शादी के होने के पहले ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. वहीं, पीड़ित पति जब थानों के चक्कर लगाकर परेशान हो गया तो उसने शनिवार को एसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर गुम हुई पत्नी की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है.
पड़ोस के रहने वाले युवक के साथ भागी पत्नी
दअरसल, पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के बघौरा मोहल्ले का है. यहां पर पीड़ित पति अरविंद कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी होनी थी, लेकिन पड़ोस के रहने वाला युवक गुलसाद मेरी पत्नी को अपने साथ भगाकर ले गया और इसके साथ ही 50 हजार रुपये की मांग करने लगा. उसने बताया कि गुलसाद का कहना है कि अगर अपनी पत्नी की सलामती चाहते हो तो उसे रुपये भेजो नहीं तो धर्म परिवर्तन करा देंगे.
पीड़ित लगा रहा एसपी ऑफिस के चक्कर
पीड़ित व्यक्ति ने एएसपी प्रदीप वर्मा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी बेटी की 6 माह पहले शादी होनी थी, लेकिन पड़ोस का रहने वाला व्यक्ति मेरी पत्नी प्रेमा देवी को अपनी बातों में फंसाकर उसे घर से भगा ले गया. पिछले कई महीनों से थानों के चक्कर लगा रहा हूं लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसकी बेटी की शादी होनी थी लेकिन इसके पहले ही उसकी पत्नी प्रेमा देवी अपने प्रेमी गुलासद के साथ फरार हो गई. वहीं इस मामले में जब अपर पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.