एनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह फैली गंदगी पर अथॉरिटी का एक्शन, चार की सेवा समाप्त; प्रबंधक का वेतन रोका

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस इन दिनों शहर भर में घूम-घूमकर कार्यों का निरीक्षण कर रही हैं। इस दौरान एसीईओ को शहर में जगह-जगह गंदगी फैली दिखी। इसके अलावा उन्हें कई लोगों से लगातार शिकायतें भी मिल रही थी, जिसके बाद एसीईओ ने दो सेनेटरी इंस्पेक्टर और दो सेनेटरी सुपरवाइजर की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है। एसीईओ ने स्वास्थ्य विभाग की मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी कर मार्च की सैलरी रोकने का आदेश दिया है। वहीं सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रही ठेकेदार फर्म साईनाथ पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

सफाई के नाम पर चल रहा था दिखावा

शहर में त्योहार के दौरान भी सड़कों पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लग रहे हैं। होली का त्योहार गुजरने के बाद भी कूड़े के ढेर को हटाया नहीं जा रहा है। इसको लेकर शहरवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की है। गंदगी और कूड़े के ढेर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी गई है। सेक्टर बीटा एक के निवासी हरेंद्र भाटी ने शिकायत में कहा कि सफाई के नाम पर दिखावा चल रहा है। किसी भी सड़क पर सफाई नहीं हो रही। स्वास्थ्य विभाग के सक्षम अधिकारी मौके पर पहुंचकर थोड़ी बहुत सफाई कर फोटो भेज देते हैं। सभी गलियों में पत्तों के ढेर एवं गार्बेज पड़ी हुई है।अन्य सेक्टरों में भी स्थित खराब है।

शौच खुले में बह रहा

सूरजपुर के स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक शौचालय का शौच खुले में बह रहा है। शौचालय का सीवर से कनेक्शन नहीं हुआ है, चारों ओर से पाइपलाइन टूटी हुई है। शौचालय का गंदा पानी सड़क पर भर रहा है। कई बार अथॉरिटी के सफाई कर्मचारियों से शिकायत की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जब इस मामले में एसीईओ ने एक्शन लिया तो अन्य कर्मचारी अब सफाई करने में लगे हैं। उधर ऐमनाबाद गांव में नालियों की सफाई नहीं हुई है, गंदगी के कारण नाली जाम हो गई है।

एसीईओ ने ओएसडी को लिखा पत्र

शिकायत पर एसीईओ ने ओएसडी को पत्र लिख कहा कि समस्या को देख कर लग रहा है कि सेनेटरी इंस्पेक्टर और सेनेटरी सुपरवाइजर काम में लापरवाही बरत रहे हैं। नियमित रूप से निरीक्षण नहीं किया जा रहा है, जिससे अथॉरिटी की छवि धूमिल हो रही है। एसीईओ ने सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव बिधूड़ी व मोहम्मद सिबतेन और सेनेटरी सुपरवाइजर जितेंद्र व विपिन शर्मा की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है।

मैनेजर का वेतन रोका और ठेकेदार पर लगाया जुर्माना

अथॉरिटी के स्वास्थ्य विभाग की मैनेजर दिव्या चौधरी को पत्र लिख प्रतिदिन ऐमनाबाद गांव का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने और 31 मार्च तक प्रतिदिन जियोटैग फोटो भेजने को कहा है। साथ ही मार्च का वेतन रोकने का आदेश दिया है। निर्देश दिए कि प्रतिदिन उपस्थिति व प्रगति रिपोर्ट न देने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ऐमनाबाद में समस्या होने पर ठेकेदार पर जुर्माना लगाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button