
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से बौखलाया पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारी गोलाबारी कर रहा है। आज सुबह जम्मू के पुंछ में हुई इसी तरह की फायरिंग में हरियाणा के लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए हैं। वह पलवल के रहने थे और इन दिनों उनकी पोस्टिंग बारामूला में थी। इसकी पुष्टि डीसी हरीश कुमार वशिष्ठ ने की है।
पाकिस्तानी फायरिंग का दे रहे थे जवाब
32 साल के दिनेश शर्मा 2014 में आर्मी में भर्ती हुए थे। वह जम्मू के पुंछ में तैनात थे। एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ था और सुबह से ही पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही थी। वह अपने साथियों सहित पुंछ में पाकिस्तानी फायरिंग का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान पाकिस्तान की ओर से फेंका गया एक गोला उनके सामने आ गिरा और ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में जवान दिनेश और उनके 5 साथी बुरी तरह से घायल हो गए और दिनेश वीरगति को प्राप्त हो गए।
दो बच्चे हैं और उनकी पत्नी प्रेग्नेंट
सेना की ओर से सुबह ही उनके परिवार को इस घटना के बारे में बता दिया गया था। अब कल शहीद की पार्थिव शरीर पलवल के मोहम्मदपुर गांव में लाया जाएगा और फिर यहीं राजकीय सम्मान के साथ दिनेश का अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिनेश कुमार शर्मा के दो बच्चे हैं और उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं।
शहीद दिनेश की पत्नी सीमा वकील हैं। वह परिवार के साथ पलवल में रहती हैं। दिनेश अपने परिवार में पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो छोटे भाई कपिल और हरदत्त भी अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए हैं।