
टीवी दुनिया के जाने माने कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर कपल गोल्स देते हैं। अब रिलेशनशिप के 5 साल बाद अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने एक छत के नीच रहने का फैसला किया। हाल ही में अली गोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे उनका धर्म धर खरीदने की राह में रोड़ा बना। सिर्फ यही नहीं अली गोनी ने ये भी खुलासा किया कि कश्मीरी होने की वजह से मुंबई में उन्हे कई मकान मालिकों ने घर भी देने से मना कर दिया था।
इनकंट्रोवर्शियल पॉडकास्ट के पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर अली गोनी (Aly Goni) पहुंचे थे तब उन्होंने ये खुलासा करते हुए बताया ‘मुझे कश्मीरी होने की वजह से इंडस्ट्री में कभी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा। जब बात घर ढूंढने की आई तो लोगों ने मुझे जज किया और आज भी ऐसे होता है। मैं और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) एक साथ रहने के लिए घर ढूंढ रहे थे। तभी कई लोगों हमें यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि ‘हम मुसलमानों को घर नहीं देते। उनमें से ज्यादातर बुजुर्ग लोग थे।’
अली गोनी द्वारा इस खुलासे को सुन सभी फैंस काफी शॉक हैं। सिर्फ धर्म की वजह से नहीं बल्कि सिंगल मदर होने के कारण भी चारु असोपा को घर किराए पर नहीं मिल रहा था। इसी के साथ बता दें अली गोनी और जैस्मिन भसीन अब लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं। इस बात की जानकारी खुद कपल ने दी थी अपने वलॉग के जरिए। साथ ही ऐसे रुमर्स भी उड़े थी कि इस साल के अंत में जैस्मिन और अली शादी करने वाले हैं।