Greater Noida में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल हुआ शातिर; गिरफ्तार

नोएडाः नोएडा सेंट्रल ज़ोन के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई पुलिस और बदमाशों के बीच दो मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गये, जबकि एक बदमाश कॉम्बिग के दौरान गिरफ्तार किया गया. घायल बदमाशों कोई इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए मोबाइल फोन, तमंचा और कारतूस और बाइक बरामद की है.
नोएडा सेंट्रल जोन के थाना सूरजपुर में पहला एनकाउंटर मोजरबियर गोल चक्कर के पास हुआ. चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब रोककर उनकी जांच करनी चाही तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा.
डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान इमरान पुत्र अली चौधरी के रूप में हुई, जो एक शातिर वाहन चोर है. थाना सूरजपुर व अन्य जनपद में चोरी के 14 अभियोग पंजीकृत है. बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की दूसरी घटना थाना 63 क्षेत्र में हुई है, जब बहलोलपुर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम को एक तेज गति में बिना प्लेट की मोटरसाइकिल आती हुई दिखी. उसमें दो लोग सवार थे. जब पुलिस ने संदिग्ध लग रहे मोटरसाइकिल सवारों को रोकना चाहा तो उसने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, उसकी पहचान नीलेश के रुप में हुई, उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मौके से फरार उसके साथी आदित्य कॉम्बिंग के दौरान पकडा गया. उसके पास से चोरी के चार मोबाइल और अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.