एयरफोर्स के कमांडर वर्क्स इंजीनियर की गोली मारकर हत्या करने वाला गिरफ्तार, सामने आई हैरान करने वाली वजह

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज पुलिस ने एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि खुद चीफ इंजीनियर के ही सफाईकर्मी के बेटे ने अपने माता पिता के सहयोग से अंजाम दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, एक कारतूस और एक अवैध तमंचा के साथ 64 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आरोपी की पहचान सौरभ पुत्र शिवकुमार के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक शिवकुमार एसएन मिश्रा के घर पर साफ सफाई का काम करता था. उसके दो बेटे हैं, एक सौरभ और दूसरा हनी. पिछले दिनों हनी को कौशांबी पुलिस ने लूट और हत्या के मामले में अरेस्ट किया था और इस समय वह कौशांबी की जेल में है. उसकी जमानत कराने के लिए शिव कुमार का परिवार काफी प्रयास कर रहा था, लेकिन पैसे की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी.
विरोध होने पर मारी थी गोली
ऐसे हालात में शिवकुमार और उसके छोटे बेटे सौरभ ने मिलकर चीफ इंजीनियर के घर में लूट की योजना बनाई थी. इसी योजना के तहत सौरभ चीफ इंजीनियर के घर में पीछे की दीवार कूद कर दाखिल हुआ और सीसीटीवी के वायर काट दिए. इसी बीच खटपट होने से चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा और उनकी पत्नी वत्सला की नींद खुल गई. इन्होंने सीसीटीवी देखा तो वह ब्लैंक नजर आ रहा था.
साजिश में शामिल हैं आरोपी के माता पिता
इससे उन्हें शक हुआ और जैसे ही उन्होंने खिड़की खोली, सौरभ ने उन्हें गोली मार दी. प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा के मुताबिक 29 मार्च की रात में हुई इस वारदात की साजिश में आरोपी सौरभ की मां सुनीता और पिता शिवकुमार भी शामिल रहे हैं. इसलिए इन्हें भी अरेस्ट किया गया है. पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.