उत्तर प्रदेशराज्‍य

ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी पुलिस एक्शन में, राज्य भर में रेड अलर्ट, DGP ने दी अहम जानकारी

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा एयरस्ट्राइक करने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आज यानी 7 मई को ‘मॉक ड्रिल’ करवाई जाएगी.

आपको बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इसमें 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए और दर्जनों आतंकी ठिकाने तबाह हुए. इसको लेकर अब उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है.

बकौल यूपी डीजीपी- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमला किया गया है. पुलिस की सभी फील्ड संरचनाओं को रक्षा इकाइयों के साथ समन्वय करने और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. उतर प्रदेश पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क, सुसज्जित और पूरी तरह तैयार है. जय हिंद.

इससे पहले डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा था कि 7 मई को सिविल डिफेंस के मॉक ड्रिल के संबंध में भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं. 19 जिलों की पहचान की गई है, जिसमें एक जिला ए श्रेणी में है, दो जिले सी श्रेणी में हैं और बाकी बी श्रेणी में हैं. इन सभी जिलों में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर मॉक ड्रिल की जाएगी ताकि आकस्मिकता की स्थिति में हर हालत से निपट सकें.

आज होने वाली मॉक ड्रिल में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन की टेसटिंग, क्रैश ब्लैकआउट एक्सरसाइज, नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए रिहर्सल और आपात स्थिति के दौरान सुरक्षा उपायों में आम जनता को ट्रेनिंग देना शामिल है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button