अपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

आगरा: बीआर अंबेडकर कॉलेज में BA परीक्षा में खुलेआम चीटिंग, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ एक्शन

आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा में नकल पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। मंगलवार को एत्मादपुर के आचार्य ताराचंद शास्त्री महाविद्यालय में बोल-बोलकर नकल कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कुलपति प्रो. आशु रानी ने केंद्र को निरस्त कर दिया है।Trending VideosPause

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू हुई हैं। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में नकल कराए जाने की शिकायतें जब-तब विवि प्रशासन को मिलती रही हैं। कभी सचल दल ने तो कभी कंट्रोल रूम ने नकल की शिकायत साक्ष्य सहित परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश से की गई है।विज्ञापन

मंगलवार को सवाई एत्मादपुर स्थित आचार्य ताराचंद शास्त्री महाविद्यालय में सुबह की पाली में बीएससी की परीक्षा में नकल का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया। वीडियो में एक व्यक्ति बोल-बोलकर छात्रों को प्रश्नों के उत्तर का क्रम बताता नजर आ रहा है। वह प्रश्नों की संख्या के साथ उत्तर का क्रम बताते हुए भी सुनाई भी दे रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद इसकी शिकायत विभिन्न माध्यम से कुलपति प्रो. आशुरानी तक पहुंची। वीडियो सही पाए जाने पर उन्होंने केंद्र को निरस्त कर दिया है। जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है। कॉलेज व इससे संबंधित महाविद्यालयों का केंद्र भी बदल दिया गया है। बुधवार से छात्र-छात्राएं परिवर्तित केंद्र पर परीक्षा देंगे। महाविद्यालयों के संशोधित प्रवेशपत्र भी संबंधित कॉलेजों के लॉगइन पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

केंद्र                                                                             परिवर्तित परीक्षा केंद्र
1- आचार्य ताराचंद शास्त्री महविद्यालय              बीजेएल गर्ल्स डिग्री कॉलेज पैंतीखेड़ा, खंदौली रोड, एत्मादपुर
2- देव एजूकेशन कॉलेज, बरहन                        सेठ राम स्वरूप गोविंदी देवी महाविद्यालय, एत्मादपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button