मनोरंजनसिनेमा

‘जाट’ में दिखेगा रणदीप हुड्डा का अलग अवतार, एक्टर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से फिर चौंकाया

सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में हुड्डा के किरदार का नाम ‘रणतुंगा है, जो खतरनाक खलनायक है। किरदार के लिए रणदीप हुड्डा ने वजन बढ़ाने के साथ ही अपनी आवाज के उतार-चढ़ाव पर भी कमाल का काम किया है। इसका खुलासा फिल्म से जुड़े एक शख्स ने किया है। बताया है कि कैसे उन्होंने अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया।

प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘खलनायक हो या हीरो का किरदार, रणदीप उसमें डूब जाते हैं और जीवंत करने के लिए खूब मेहनत करते हैं। जाट भी इससे अलग नहीं है और अपने खलनायक किरदार रणतुंगा को मजबूत करने के लिए वह पहले दिन से ही जुटे हुए हैं।’ उन्होंने बताया, ‘रणदीप हुड्डा ने अपने किरदार के लिए बाल बढ़ाए और अपनी बॉडी पर काम किया ताकि उनका किरदार अधिक खतरनाक दिख सके।’

रणदीप हुड्डा इन फिल्मों में भी बदल चुके हैं लुक

यह पहली बार नहीं है जब रणदीप ने ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इससे पहले अभिनेता साल 2016 में आई फिल्म ‘सरबजीत’ और 2024 में रिलीज फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ की भूमिका निभाने के लिए भी मेहनत की थी। सूत्र ने बताया, ‘ चाहे वह सरबजीत हो, स्वतंत्र वीर सावरकर हो या जाट, रणदीप कभी भी किरदार में जान डालने से पीछे नहीं हटते। फैंस उनके इस अंदाज को पसंद भी करते हैं। रणतुंगा के रूप में भी इस बार प्रशंसकों को कुछ नया और बेहतरीन मिलेगा।”

रणदीप हुड्डा ‘जाट’ के किरदार के बारे में बोले

रणतुंगा को लेकर रणदीप ने बताया था कि उन्होंने इससे पहले भी नेगेटिव रोल किए हैं, लेकिन रणतुंगा का किरदार बहुत खतरनाक है। रणदीप ने कहा, ‘रणतुंगा मेरी किसी भी नकारात्मक भूमिका से ज्यादा खतरनाक है। वह हिंसक, विक्षिप्त और चीजों को लेकर बहुत क्रूर है।’

कब रिलीज होगी ‘जाट’?

‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। इसमें रणदीप हुड्डा, सनी देओल के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने फिल्म का निर्माण किया है, जो सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button