अपराधनोएडा

₹20 हजार तक का एक पौधा… आंध्र प्रदेश से Noida एक्सप्रेस-वे की सजावट के लिए मंगाए गए थे कीमती प्लांट, चोरों ने कर दिए पार

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे को हरियाली से सजाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने आकृतियों में ढले पौधे (टोपियारी) लगवाए थे. हैरानी की बात ये है कि इन पौधों को चोरों ने चोरी कर लिया. यानि नोएडा में अब पेड़-पौधे भी सुरक्षित नहीं हैं.

चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. चोरों ने कुल 20 पौधे चोरी किए हैं, जिनकी कीमत लाखों में है. मामले में प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने FIR दर्ज करवाने के लिए पुलिस को शिकायत दी है.

जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एक्सप्रेसवे किनारे एक महीना पहले टोपियारी पौधे लगवाए गए थे. आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी से खास डिमांड पर ये टोपियारी मंगवाए गए थे. इनमें हर टोपियारी की औसत कीमत 20 हजार रुपये थी.

सीसीटीवी कैमरे में कैद करतूत

एक्यप्रेसवे किनारे इन पौधों को प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने लगवाया था. प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया- कुछ दिन पहले जब उद्यान विभाग के अधिकारी एक्सप्रेसवे पर पहुंचे तो वहां लगाए गए टोपियारी पौधे गायब थे. फिर एक्सप्रेसवे के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इसमें दिखा कि कुछ बदमाश कंटेनर पर सवार होकर आएय उसके बाद 20 पौधों को चोरी करके ले गए. उन्होंने एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ लगे पौधों को चोरी किया है. जबकि, सेंट्रल वर्ज में लगे पौधों को छोड़ दिया.

पुलिस लेगी एक्शन

नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ के मुताबिक, पौधे काफी महंगे थे. चार लाख के पौधे चोर चुराकर ले गए. पुलिस को हमने जानकारी दे दी है. जल्द ही FIR दर्ज कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button