राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
बाँदा- जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में बामदेव सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान संचालित करने तथा निक्षय मित्रों को बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने टीबी रोगी लक्षण वाले व्यक्तियों केा चिन्हित करने एवं इस अभियान हेतु माइक्रो लेबल पर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जोखिम वाली जनसंख्या जिसमें सामान्य व्यक्ति की तुलना में टीबी रोग होने की सम्भावना अधिक रहती है, ऐसे 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, कुपोषित व्यक्ति, पुराने टीबी रोगी, टीबी रोगी के साथ रहने वाले व्यक्ति, डायबिटीज, एचआईवी ग्रस्त व्यक्ति तथा नशा (घूम्रपान, शराब, बीडी सिगरेट पीने वालों) उनकी जांच करते हुए टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग एवं चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आशा, आंगनबाडी,एएनएम तथा सीएचओ के द्वारा चिन्हीकरण के कार्य को शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस कार्य हेतु आशा, आंगनबाडी,एएनएम का ब्लाक वार प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शीघ्र आयोजित कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। यह अभियान 24 मार्च, 2025 तक संचालित होगा।
जिलाधिकारी ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जागरूकता हेतु सभी कक्षा 9 से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्षयरोग के लक्षणों की जानकारी देते हुए रोग से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाये जाने तथा विभिन्न क्षयरोग की प्रतियोगितायें भी कराये जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्राचार्य महिला डिग्री काॅलेज को दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में क्षयरोग के लोगों की स्क्रीनिंग हेतु ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को सहयोग प्राप्त कर चिन्हित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि अध्यापकों की बैठक निक्षय मित्र बनाये जाने की कार्यवाही शीघ्र की जाए। निक्षय मित्र के द्वारा टीबी रोगियों को पोषण हेतु आवश्यक सहायता प्रदान करते हुए आहार वितरण किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ अनिल कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ अजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।