Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा सेक्टर 65 के एक इलेक्ट्रिक कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

रविवार को एनसीआर के नोएडा में बड़ी घटना सामने आई है। यहां के थाना सेक्टर फेस-3 में स्थित एक प्राइवेट इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में भीषण आग लग गई। घटना इतनी भयानक थी कि आग को बुझाने के लिए दमकल की 17 गाड़ियों ने 5 घंटे तक मशक्कत की। हालांकि, 5 घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त कंपनी के परिसर में कोई कर्मचारी नहीं था, इसलिए हताहत नहीं हुई।

इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि आग के चलते करोड़ों का माल जल गया। घटना पर अपडेट देते हुए पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि रविवार सुबह आठ बजे सूचना मिली कि सेक्टर 65 के ए-113 में स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली कंपनी में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग घटना से कंपनी को आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने में दमकल विभाग के 100 कर्मचारी जुटे रहे और आग लगने के कारण व इससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया की आशंका है कि इलेक्ट्रिकल उपकरण और वहां रखी बैटरी में हुए चिंगारी उठने की वजह से यह आग लगी है। उन्होंने बताया कि वहां रखी बैटरी आग की वजह से रुक-रुकर फट रही थी, जिससे आग बुझाने में काफी परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि रविवार होने की वजह से कंपनी में कोई कर्मचारी नहीं था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button