कानपुर में भीषण हादसा: एक बाइक पर सवार चार लोग ओवरलोड डंपर से टकराए, मां-बेटी समेत तीन की मौत

रूरा थाना क्षेत्र के शिवली-रूरा मार्ग पर कारी कलवारी गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आर रहे बाइक सवार चार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद चालक डंपर मौके पर छोड़कर भाग गया।
रूरा-शिवली मार्ग पर कारी कलवारी गांव के पास डंपर ने बाइक सवार दौलपुर मढ़ौली निवासी बंकू (18), सुधीर (30), कन्नौज जिले के बिहारीपुर की नोएडा में रहने वाली आदर्शिता उर्फ लल्ली (35) व उनकी बेटी जानवी (15) को टक्कर मार दी। मौके पर ही बंकू, आदर्शिता व जानवी की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल सुधीर का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। परिजन ने बताया कि 28 मार्च को आदर्शिता के मायके रूरा थाना के दौलपुर मढ़ौली निवासी चाचा सुखवीर की मौत हो गई थी।विज्ञापन
गमी में शामिल होने के लिए वह अपनी बेटी के साथ नोएडा से गांव आई थी। सोमवार को ट्रेन से वापस नोएडा लौटने के लिए भतीजों के साथ बाइक पर बैठकर रूरा रेलवे स्टेशन जा रही थी। रास्ते में सभी हादसे का शिकार हो गए। जिसमें मां-बेटी व एक भतीजे की मौत हो गई। अनहोनी से परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। घटना के बाद चालक डंपर मौके पर छोड़कर भाग गया। थानाध्यक्ष रूरा जेपी सिंह ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। परिजन की तहरीर मिलते ही डंपर चालक पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।