Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

सेक्टर की समस्याओं को लेकर एसीईओ लक्ष्मी सिंह से मिला आर डब्लू ए डेल्टा 2 का प्रतिनिधि मंडल

आज सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष बॉबी भाटी व महासचिव आलोक नागर के नेतृत्व में सेक्टर की मूलभूत समस्याओं को लेकर आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीओ वीएस लक्ष्मी से मुलाकात की और समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा

इस मौके पर आर डब्लू ए अध्यक्ष बॉबी भाटी और महासचिव आलोक नागर ने कहा सेक्टर के अंदर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है सेक्टर के अंदर हॉर्टिकल्चर विभाग स्वास्थ्य विभाग सिविल विभाग सभी समस्याओं से एसीईओ मेडम को अवगत कराया सेक्टर के अंदर ग्रीन बेल्ट की स्थिति बद से बद्तर है बाउंड्री वॉल टूटी हुई है गंदगी का अंबार है पार्कों के झूले टूटे हुए हैं पार्कों में कुर्सी नहीं है पार्कों की जिम की व्यवस्था बदहाल है साफ सफाई सेक्टर के अंदर प्रॉपर नहीं हो रही है पार्क में लाइट नहीं है आवारा पशु आवारा कुत्तों से सेक्टर वासी परेशान है सेक्टर के बाहरी सर्विस रोड को चालू करने की मांग की सेक्टर के अंदर पानी सप्लाई प्रेशर के साथ नहीं आ रही है आए दिन प्रेशर की समस्या रहती है आदि सेक्टर की समस्त समस्याओं से अवगत कराया एसीओ मैंडम ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर दो हफ्ते के अंदर सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया

इस मौके पर उपाध्यक्ष मुकेश सोलंकी सह सचिव सुनीता चौधरी चौधरी गजराज भाटी, प्रमोद शर्मा ,चंद्र प्रकाश यादव अवनीश कुमार मिश्रा आदि सेक्टर निवासी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button