पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. जोहान्सबर्ग में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम से 36 रन से जीत हासिल की. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद रिजवान की टीम वनडे में गजब फॉर्म में है. उसने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बाद अब साउथ अफ्रीका को सीरीज में हरा दिया. इस मैच के दौरान अनोखा वाकया देखने को मिला.
इंगेजमेंट और बच्चे का जन्म
जोहान्सबर्ग में खेला गया यह मैच पिंक वनडे था. अफ्रीकी टीम पिंक कलर की जर्सी में थी और पूरा स्टेडियम में इसी रंग में रंगा हुआ था. लाइव मैच के दौरान ही स्क्रीन पर ऐसी खबर सामने आई जिस पर किसी को भरोसा नहीं हुआ. दरअसल, स्टेडियम में एक कपल ने इंगेजमेंट कर लिया. वहीं, दूसरा कपल माता-पिता बन गया. जैसे ही स्क्रीन पर इसे बताया गया, फैंस खुश हो गए. दोनों टीमों के प्लेयर भी ताली बजाने लगे.
हैरान हो गए फैंस और प्लेयर
स्टेडियम में इंगेजमेंट कोई नई बात नहीं है. दर्शकों को तो छोड़िए, कई खिलाड़ियों ने अपने प्यार का इजहार दुनिया के सामने किया. इनमें भारत के फास्ट बॉलर दीपक चाहर का नाम भी है. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को शादी के लिए प्रपोज किया था. दर्शकों ने तो कई बार ऐसा किया है. सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि अन्य खेलों के लाइव मैच के दौरान भी ऐसा ही हुआ. हालांकि, लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में किसी बच्चे के जन्म की खबर काफी कम आई है.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दी जानकारी
लाइव मैच के दौरान स्क्रीन पर बताया गया कि श्री और श्रीमती रबेंग को वांडरर्स स्टेडियम में आपके स्वस्थ बेटे के जन्म पर बधाई. बच्चे का जन्म स्टेडियम के मेडिकल सेंटर में हुआ.वहीं, इंगेजमेंट की तस्वीर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी शेयर की और लिखा, ”सगाई पर इस अद्भुत जोड़े को बधाई, आपकी शादी जीवन भर और इससे भी अधिक समय तक चले.”