अपराधग्रेटर नोएडा

Noida Crime: युवकों से परेशान पांच बहनों ने खुद को किया घर में कैद, पीड़ित के पिता को देता है धमकी

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कुछ युवकों से परेशान होकर पांच बहने खुद को घर में कैद होने को मजबूर हो गई है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि युवक अक्सर उसका रास्ता रोक कर अभद्र व्यवहार करते है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के गिरफ्तारी का भरोसा दिया है।

मामला थाना दादरी क्षेत्र का है। यहां कुछ मनचलों से तंग आकर पांच बहनों ने अपने आपको घर में कैद कर लिया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले इन युवकों की शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस से भी की, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़िता न्याय की आस लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंची और इन मनचले युवकों की शिकायत की। डीएम और डीसीपी से शिकायत करने पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

मां ने भी की अभद्रता

थाना क्षेत्र की पीड़िता बी-कॉम फाइनल ईयर की छात्रा है। युवती का आरोप है कि 17 जनवरी की सुबह 11 बजे घर के पास में ही ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी। तभी पड़ोस में रहने वाले दो युवक उसका रास्ता रोककर खड़े हो गए और अभद्र व्यवहार करने लगे। गाली-गलौज और शोर शराबा सुनकर युवकों की मां मौके पर आ गई। आरोप है कि अपने बेटों को समझाने के बजाए उसने भी उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए हाथापाई की। इसमें उसके कपड़े फट गए। तीनों मां बेटे से बचकर वह अपने घर पहुंची और अपने परिवार वालो को अपनी आपबीती बताया। पीड़ित छात्रा के पिता गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं।

परीक्षा छूटने का डर

छात्रा ने आरोपियों के डर की वजह से घर से निकलना बंद कर दिया है। आरोप है कि आरोपी अपने चार दोस्तों के साथ अक्सर उसके घर के बाहर घूमते हैं, उसके पिता को धमकी देते हैं। परिवार में उसकी चार बहन और एक छोटा भाई है। बहनें 12वीं और दसवीं की छात्रा हैं। छात्रा का कहना है कि आरोपियों की वजह से उसकी बहने परीक्षा से वंचित हो सकती हैं। उसकी मां घरेलू सहायिका का काम कर उन्हें पढ़ा रही हैं। पूरा परिवार आरोपियों के भय के कारण घर में कैद रहने को मजबूर है।

डीएम से करनी पड़ी शिकायत

युवकों की शिकायत अजायबपुर चौकी में की थी, लेकिन वहां किसी प्रकार से कोई मदद नहीं मिली। पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से मामले में कोई कार्रवाई न होने पर और हताश होने के बाद डीएम और डीसीपी से शिकायत की। डीएम के निर्देश पर पुलिस ने तीन आयोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं इस मामले में एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button