अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

सिंचाई विभाग के जिलेदार को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

अलीगढ़। एंटी करप्शन टीम ने शनिवार देर शाम सिंचाई विभाग में जिलेदार देवेंद्र सिंह को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। पुलिस उसे बन्नादेवी थाने ले आई, जहां पूछताछ के बाद देर रात उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की तैयारी थी।

यह है पूरा मामला

एंटी करप्शन थाना के इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि 30 जनवरी को जलालपुर स्थित कॉस्मेटिक, फुटवियर व कपड़ों की दुकान के संचालक किसान ने शिकायत की थी, जो मूल रूप से लोधा क्षेत्र का रहने वाला है।

कहा था कि उसे सिंचाई विभाग की ओर से एक नोटिस भेजा गया था, जिसमें असनेता के पास नहर की पटरी काटकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।

इसके बाद जिलेदार देवेंद्र सिंह ने स्वयं ही दुकान पर आकर नोटिस को खत्म कराने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की। शनिवार शाम को दुकान पर रुपये देने की बात तय हुई। जैसे ही शिकायतकर्ता ने जिलेदार को रुपये दिए। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दुकान से ही गिरफ्तार कर लिया।

बन्नादेवी थाने में लाकर उससे पूछताछ की गई। इंस्पेक्टर के अनुसार नोटिस भी फर्जी प्रतीत हो रहा है। मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। जिलेदार इगलास के गांव तहरा का रहने वाला है। इसकी तैनाती अलीगढ़ खंड गंग नहर में थी।

महिला भाजपा नेता से कार्यालय में घुसकर मारपीट

देहलीगेट क्षेत्र में शनिवार रात को महिला भाजपा नेता से कुछ लोगों ने उनके कार्यालय में मारपीट कर दी। आरोप है कि उन पर कार्यालय को बंद कराने का दबाव बनाया जा रहा है। आरोपितों ने धमकी दी है। झगड़े का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उस्मानपाड़ा की फरहीन मोहसिन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष हैं। घर के नीचे उनका कार्यालय है। आरोप है कि मुहल्ले के कुछ दबंग लोग आएदिन कार्यालय बंद करने का दबाव बनाते हैं। फरहीन के अनुसार उनके कुछ ई-रिक्शा भी चलते हैं। घटना शनिवार देर शाम की है। एक चालक घर के सामने ई-रिक्शा को खड़ा करने आया था, तभी एक आरोपित आकर गालीगलौज करने लगा।

फरहीन ने विरोध किया तो उसने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद कार्यालय में घुसकर मारपीट की गई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस के आने पर आरोपित भाग गए। इंस्पेक्टर देहलीगेट रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button