‘मेरे बस में नहीं मेरा मन, मैं क्या करूं’, लाइव कॉन्सर्ट में फीमेल फैन को Lip Kiss करने के बाद देखें उदित नारायण का रिएक्शन
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग उदित नारायण को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद 69 साल के सिंगर को लोग खरी खोटी सुना रहा है। इस वीडियो में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उदित नारायण अपनी महिला फैन्स को किस करते नजर आ रहे हैं। अब फैंस के ट्रोल करने के बाद उदित नारायण ने इसपर सफाई दी है। आइए जानते हैं कि सिंगर उदित नारायण ने क्या कहा है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में उदित ने बताया कि वो अपने फैंस से बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह उन लोगों में से नहीं हैं जो किसी का फायदा उठाएंगे। नारायण ने खुद को ‘सभ्य’ बताया। उदित नारायण ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से खुलकर बातचीत की। इस दौरान उदित नारायण ने कहा वो और उनके परिवार के सदस्य डिसेंट हैं। सिंगर उदित नारायण ने कहा-“फैंस दीवाने होते हैं हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम डिसेंट लोग हैं। कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते हैं और इसके माध्यम से अपना प्यार दिखाते हैं। उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं और हमारे पास बोडीगार्ड्स भी मौजूद हैं, लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है। कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथ को किस करता है। ये सब दीवानगी होती है। उसे इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।”
इस प्रकार के लोग हम हैं ही नहीं
उदित ने कहा, ”मेरे परिवार की छवि ऐसी है कि हर कोई चाहता है कि विवाद हो। आदित्य (नारायण का बेटा और सिंगर) चुप चाप रहता है विवाद में आता नहीं है। जब मैं मंच पर गा रहा होता हूं तो पागलपन होता है। फैंस मुझसे प्यार करते हैं, मुझे लगता है कि उन्हें खुश होने दो। इस प्रकार के लोग हम हैं ही नहीं। हमें भी उनको खुश करना होता है।”उदित ने कहा, “मैं 46 साल से बॉलीवुड में हूं, मेरी छवि ऐसी नहीं रही है। जब मैं अपने फैंस का प्यार देखता हूं तो मैं अपने हाथ जोड़ लेता हूं, जबकि मंच पर मैं झुक जाता हूं, यह सोचकर कि आज का यह वक्त लौट के आए ना आए।”