आम बजट 2025 से पहले बड़ी राहत, गैस सिलेंडर के दाम कम हुए
आम बजट 2025 पेश होने में महज 4 घंटे बाकी हैं. इससे पहले ही राहत के रुझान मानो आने लगे हैं. दरअसल, रसोई गैस के दाम घट गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी, 2025 से 19 किलोग्राम सिलेंडर में एलपीजी की कीमतों में 4 रुपये से 7 रुपये की कटौती की है. खास बात है कि यह लगातार दूसरा महीना है जब एलपीजी की कीमतें कम हुई हैं. ओएमसी हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं.
1 फरवरी को एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में 7 रुपये की कटौती हुई है. हालांकि, यह केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए है. घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 अगस्त 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कितनी कम हुईं कीमतें
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन ऑयल द्वारा जारी लेटेस्ट रेट के अनुसार दिल्ली में आज 1 फरवरी से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1797 रुपये का हो गया है. इससे पहले जनवरी में कीमत 1804 रुपये थी.
इस बार भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई कटौती नहीं हुई है. पिछली बार रसोई गैस वाले सिलेंडर में कटौती अगस्त 2024 में हुई थी. दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है. लखनऊ में कीमत 840.50 रुपये, जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में कीमतें क्रमशः 829, 802.50 और 818.50 रुपये है.
एलपीजी की कीमतों में लेटेस्ट प्राइस कट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2025 भाषण से पहले आया है. ऐसे में उम्मीद है कि फाइनेंस मिनिस्टर पेट्रोलियम उत्पादों के उत्पाद शुल्क में संशोधन कर सकती हैं. अगर वित्त मंत्री एलपीजी या अन्य पेट्रोलियम उत्पादों से संबंधित किसी सुधार की घोषणा करती हैं तो यह और बड़ी राहत होगी.