अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में ट्रक और 2 कारों में भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत; 7 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे दुखद घटित हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक यहां बीबीडी इलाके के किसान पथ पर हुए एक भयंकर सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज लोहिया संस्थान में चल रहा है। हादसा उस समय हुआ जब बदायूं निवासी मो. आरिफ खान अपनी इनोवा कार से किसान पथ के रास्ते कुर्सी रोड की तरफ जा रहे थे। कार में कुल नौ लोग सवार थे।

बीबीडी इलाके के अनौरा कला गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने इनोवा कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि इनोवा कई बार पलटते हुए सड़क किनारे रुक गई। इसके बाद, अनियंत्रित कंटेनर ने ओमनी वैन को टक्कर मारी। वैन कंटेनर में फंस गई और कंटेनर उसे घसीटते हुए आगे बढ़ा, जिससे वह ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर में वैन के परखच्चे उड़ गए।

क्रेन की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकाला

घटना के बाद पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कंटेनर को हटाकर वैन और इनोवा में फंसे लोगों को बाहर निकाला। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि हादसे में वैन सवार चिनहट के देवा रोड, ग्राम खड़क निवासी किरन यादव (38), बेटे कुंदन (20) और पड़ोसी बंटी उर्फ हिमांशु (17) की मौत हो गई। वहीं, इनोवा कार सवार मुजफरनगर निवासी शहजाद (45) की जान चली गई। जबकि इनमें से कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों में शाहजहांपुर निवासी राजन, बरेली निवासी तसलीम, रामपुर निवासी इंतजार, अमरोहा निवासी शाहरुख, बरेली निवासी शकील अहमद और चिनहट निवासी लाले यादव उर्फ शोभित शामिल हैं।

लखनऊ DCP ईस्ट शशांक सिंह ने अपने बयान में कहा, “BBD थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर एक दुखद हादसा हुआ जिसमें 2 गाड़ियां दुर्घटना ग्रस्त हो गई हैं। एक ट्रक इन गाड़ियों से टकराया। एक गाड़ी में लगभग 9 लोग सवार थे, जिसमें 6 गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। दूसरी गाड़ी में 4 लोग सवार थे और इनमें से 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

अंधेरे की वजह से हुआ हादसा, लगा लंबा जाम

इधर हादसे के बारे में इनोवा कार सवार मो. आरिफ ने बताया कि जहां हादसा हुआ, वह जगह पूरी तरह से अंधेरी थी और कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। उन्होंने किसान पथ पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की मांग की है। हादसे के बाद किसान पथ पर लंबा जाम लग गया। सुल्तानपुर रोड से कुर्सी रोड की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, बाद में पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद जाम को खुलवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button