अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

पहले प्राइवेट पार्ट काटा, फिर रेत दिया गला… पीलीभीत के युवक की बरेली में बेरहमी से हत्या

बरेली: पीलीभीत जिले के बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी की क्षत विक्षत शव बरेली के इज्जत नगर में मिलने से सनसनी फैल गई. आरोपियों ने धारदार हथियार से मृतक के प्राइवेट पार्ट को काट दिया था. वहीं शव के हाथों को बांधकर जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी था. बताया जा रहा है कि मृतक 20 जनवरी से लापता था.

बताया जा रहा है कि पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर भानपुर में रहने वाला 28 वर्षीय युवक बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन के पद पर काम करता था. युवक 20 जनवरी को घर से निकला पर उसके बाद लौट कर नहीं आया. जिसके बाद घर वालों ने 21 जनवरी को बीसलपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. गुमशुदगी दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस को कुछ जानकारी मिली. जिसके बाद बीसलपुर पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो पता चला कि, 20 जानवरी को ही आरोपियों ने हत्याकर लाश को बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र के जंगल में फेंक दी. जहां से पुलिस से लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

बीसलपुर पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी की लाश को बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है आरोपियों ने बड़ी बेहरमी से गला और प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या कर लाश को बरेली में फेंका था. इतना ही नहीं जब पुलिस ने लाश बरामद की तो उसके दोनों हाथ मफलर से बंधे हुए थे.

इज्जत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि बीसलपुर थाने की पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और इस मामले में बीसलपुर थाने में मामला दर्ज है वहीं की पुलिस कार्रवाई करेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button