अलीगढ़ में बन रही अनोखी ‘फिश टनल’, तैरती हुई दिखेंगी 25 देशों की मछलियां
अलीगढ़ की नुमाइश इस बार एक अलग ही रंग और रौनक के साथ नजर आएगी. विदेशी तर्ज पर यहां एक अनोखी “फिश टनल” का आयोजन किया जा रहा है, जो न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों के लिए भी मुख्य आकर्षण बनेगी. इस टनल में 25 देशों की 100 विभिन्न प्रजातियों की मछलियां, जिनकी लंबाई 5 फीट तक होगी, तैरती हुई दिखेंगी. साथ ही, फिश टनल में जलपरियां भी जलक्रीड़ा करती नजर आएंगी.
यह टनल पहली बार दुबई की एक प्रसिद्ध फर्म द्वारा तैयार की जा रही है. निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. टनल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह समुद्र के अंदर होने का अनुभव देगा. स्थानीय प्रशासन ने यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों का यह अनुभव न केवल रोमांचक बल्कि सुरक्षित भी हो.
100 रुपये में रोमांचक सफर
फिश टनल के मैनेजर सतीश कुमार ने बताया कि यह विदेशी तकनीकों और डिज़ाइनों पर आधारित है. महज 100 रुपये की टिकट में लोग समुद्र के अद्भुत जीवन को करीब से देख सकेंगे. यहां विभिन्न प्रकार की मछलियों की प्रजातियों को उनके प्राकृतिक आवास के करीब के माहौल में प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही, यह टनल कश्मीर की बर्फीली ठंड का अनुभव भी कराएगी.
अलीगढ़ नुमाइश में यह पहली बार है कि इतने बड़े स्तर पर एक समुद्री जीवन आधारित टनल का निर्माण हो रहा है. इसके माध्यम से पर्यटक और स्थानीय लोग समुद्र की गहराइयों को महसूस कर सकेंगे. टनल के भीतर का वातावरण और प्रकाश व्यवस्था इसे और भी रोमांचक बनाएगी.
सुरक्षा पर विशेष ध्यान
प्रशासन ने इस अनोखे आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए हैं. टनल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. साथ ही, आपातकालीन स्थितियों के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी और चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी. इससे पहले अंडर वाटर टर्नल दुबई में आमतौर पर देखे जाते हैं लेकिन मुंबई और दिल्ली, सहित अलग अलग शहर में ये टनल लगाने के बाद कंपनी के द्वारा अलीगढ़ नुमाइश में इस का आयोजन किया है. यहां ये टनल नये अनुभव को लेकर आएगा बल्कि पर्यटकों के बीच अलीगढ़ की पहचान को और भी मजबूत करेगा.
अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश में फिश टनल की शुरुआत 1 फरवरी से शुरू होने जा रही है. जिसको लेकर फिस टनल की तैयारी 28 जनवरी तक पूरी हो जाएगी. इसके बाद 1 फरवरी को फिश टनल का उद्घाटन किया जाएगा. यह पहली बार है जब अलीगढ़ की नुमाइश में फिश टनल देखने को मिलेगा, जहां छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक विदेश की मछलियों की झलक देख पाएंगे.