फौजी ने पत्नी को मिलाया फोन, नहीं उठाने पर भाई को भेजा घर तो दरवाजा था बंद; छत से पहुंचा तो उड़े होश
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. इसमें संदिग्ध हालातों में सेना के सूबेदार का पूरा परिवार खत्म हो गया. बताया जाता है कि उन्नाव के न्यू कटरा इलाके में परिवार अंगीठी जला कर सो रहा था. इसके जहरीली धुएं के लगातार फेफड़ों में जाने से सूबेदार की पत्नी, बेटा-बेटी सोते सोते ही मौत के आगोश में चले गए.
एक परिवार में एक साथ तीन मौतों से हाहाकार मच गया. इसमें मां, बेटे-बेटी की दम घुटने से मौत हो गई. सेना में सूबेदार आलोक सिंह की पत्नी, बेटा और बेटी की मौत हो गई. सूबेदार आलोक सिंह की पत्नी नीतू 35 साल की थी. बेटा वैभव सात साल और बेटी वैष्णवी चार साल की थी. सूबेदार आलोक सिंह ने सुबह घर में मोबाइल फोन मिलाया. मोबाइल न उठने पर आलोक ने अपने छोटे भाई को फोन मिलाया. उसने भी काफी देर दरवाजा खटखटाया और पड़ोसी भी जमा हो गए. फिर सूबेदार आलोक सिंह के छोटे भाई पंकज छत के रास्ते दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे. वहां उसकी भाभी, भतीजा और भतीजे मानो गहरी नींद में सो रहे थे, लेकिन जब उनकी बॉडी टटोली गई तो वो सब मर चुके थे. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लिया. बांगरमऊ थाना क्षेत्र के न्यू कटरा मोहल्ले का ये मामला है.