अपराधग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा से 3 चीनी नागरिक अरेस्ट, अवैध रूप से रहने का आरोप, शुरू हुई कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा. दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में चीनी कंपनी वीवो (VIVO) कंपनी है. पुलिस की स्वात टीम, एफआरआरओ (FRRO) और रबूपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये नागरीक वीजा की अवधी समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे.पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कर्रवाई शुरू कर दी है. इसकी जानकारी चीनी दूतावास को दे दी गई है. उनको वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिकों की पहचान डब्ल्यू. एक्सीनगबो, चेन चाओं और पेंग शाओ के रूप में हुई है. तीनों रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के खेरली भाव गांव के पास स्थित वीवो कंपनी में कार्यरत थे. शुक्रवार देर शाम पुलिस टीम ने कंपनी में छापेमारी कर इन्हें पकड़ा. ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि जब इन विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि उनका वीजा कई महीने पहले ही एक्सपायर हो चुका था. इसके बावजूद वे भारत में रहकर कंपनी में काम कर रहे थे.

चीनी दूतावास को दी गई खबऱ

पुलिस ने इस मामले की जानकारी दिल्ली स्थित चीनी दूतावास को भी दी है. अब इन तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लगातार ऐसी कार्रवाई करती रहती है जिसके तहत विदेशी नागरिकों की जांच और उनके सत्यापन की कार्रवाई होती रहती है.

बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया गया

गौरतलब है कि नोएडा पुलिस ने इससे पहले भी कई ऐसे अभियान चलाए हैं जिनमें अवैध रूप से देश में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसी के तहत से पहले भी कई विदेशी नागरिकों को, जो बिना वीजा के यहां रह रहे थे, गिरफ्तार कर वापस उनके देश भेजा गया है. ऐसी ही कार्रवाई में पुलिस में दिल्ली पुलिस ने 30 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों नागरिकों को डिपोर्ट किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button