खेलमनोरंजन

आज होगा भारतीय स्क्वाड का एलान, चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी दिख सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. अबकी बार यह टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से खेलेगी.

टीम इंडिया का ऐलान आज, बुमराह पर निगाहें

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. हालांकि ये इंतजार आज (18 जनवरी) खत्म होने वाला है. आज मुंबई में दोपहर 12.30 बजे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें टीम का ऐलान किया जाएगा. इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे के लिए भी शनिवार को टीम का चयन किया जाएगा. रोहित शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने का अर्थ ये है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में वो ही भारतीय टीम की कमान संभालेंगे.

सेलेक्शन के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भी निगाहें रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आया था, जिसके चलते उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी. उन्हें वर्कलोड कम करने की सलाह दी गई है और फिजियो उनकी फिटनेस पर नजर रख रहे हैं. हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि बुमराह को टीम में शामिल किया जाएगा, भले ही वो शुरुआती 1-2 मैचों से बाहर रहें.

यशस्वी-शमी की भी होगी एंट्री?

रोहित शर्मा जहां भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं शुभमन गिल और पूर्व कप्तान विराट कोहली स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं. श्रेयस अय्यर की भी टीम में जगह तय लग रही है, जो घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाजों के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत को स्क्वॉड में जगह मिलने की संभावना है. हार्दिक पंड्या की भूमिका चैम्पियंस ट्रॉफी में काफी अहम रहने वाली है. हार्दिक बल्ले से तो शानदार खेल दिखाना चाहेंगे ही, वहीं गेंदबाजी में भी इस स्टार ऑलराउंडर से दमदार खेल की उम्मीद रहेगी.

स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा शामिल हो सकते हैं. वहीं फास्ट बॉलिंग यूनिट में चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है. बुमराह के साथ अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस मेगा टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते दिख सकते हैं. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज भी टीम इंडिया के साथ दुबई की फ्लाइट पकड़ सकते हैं. चूंकि अर्शदीप बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, ऐसे में उनके रहने से आक्रमण में विविधता आएगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

ये खिलाड़ी भी सेलेक्शन के दावेदार: नीतीश कुमार रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, करुण नायर.

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप

ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल…

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button