लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिली मां-बेटी की खून से सनी लाश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ईसापुर गांव में एक महिला और उसकी 6 साल की बेटी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों के शव गुरुवार दोपहर घर में खून से लथपथ हालत में मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका गीता (24) और उनकी बेटी दीपिका (6) की हत्या बुधवार रात में की गई।
गीता का पति प्रकाश कन्नौजिया मुंबई में लॉन्ड्री का काम करता है और 15 दिन पहले ही मुंबई गया था। वारदात के वक्त गीता अपने घर पर अकेली थी। उनका बेटा देवांश अपने नाना सिद्धनाथ के घर पर था। मृतका के पिता सिद्धनाथ ने बताया कि जब देवांश ने सुबह मां से बात करने की कोशिश की, तो फोन नहीं उठा। चिंतित होकर वे देवांश के साथ गीता के घर पहुंचे। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। गांव वालों की मदद से सीढ़ी लगाकर अंदर गए, तो कमरे में गीता और दीपिका के खून से सने शव मिले।
हत्यारे घर के पीछे से हुए थे दाखिल
गीता का गला रेत दिया गया था, जबकि दीपिका के माथे पर धारदार हथियार से वार किया गया था। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। घटनास्थल से फरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने सबूत जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि हत्यारे घर के पीछे से दाखिल हुए और वारदात के बाद फरार हो गए। मामले की जांच के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है।