यूपी के इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल की हत्या करने वाला आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या करने में शामिल सुपारी किलर आमीर खान को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। 21 अक्टूबर को वारदात के बाद से वह फरार था। वह दिल्ली में छिपा हुआ था। मुंबई भागने की कोशिश पर क्राइम ब्रांच ने उसे दबोच लिया।
हाई प्रोफाइल इस मामले में तीन माह से यूपी पुलिस भगोड़े की तलाश कर रही थी। इसकी गिरफ्तारी पर यूपी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। क्राइम ब्रांच ने इसे भदोही पुलिस को बुलाकर सौंप दिया है।
ट्रक ड्राइवर है आरोपी
डीसीपी क्राइम ब्रांच विक्रम सिंह के अनुसार, आमिर खान प्रतापगढ़ का रहने वाला है अैर पेशे से ट्रक ड्राइवर है। उसे पहली बार 2017 में हमला करने व आपराधिक धमकी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। धीरे-धीरे वह एक आपराधिक गिरोह से जुड़ गया और फिर अपराध की दुनिया में कूद गया।
कार पर गोलियां चलाकर की थी हत्या
21 अक्टूबर की सुबह 56 वर्षीय योगेन्द्र बहादुर सिंह जब भदोही स्थित अपने कॉलेज जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो हथियारबंद हमलावरों ने उनकी कार पर गोलियां चला दी थी। अस्पताल ले जाने के बावजूद, श्री सिंह ने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद भदोही थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
मुस्तफाबाद में छिपा था आरोपी
हत्या में शामिल हमलावरों में आमिर खान की पहचान प्रतापगढ़ के होने का पता चला था। दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में छिपने के बाद वह मुंबई भागने की कोशिश कर रहा था। नौ जनवरी को जब वह मुंबई भागने की कोशिश कर रहा था। तभी पुलिस टीम ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट, दिल्ली से उसे दबोच लिया।
बदला लेने की साजिश में की हत्या
पुलिस को पूछताछ में आमिर खान ने बताया कि बदला लेने की साजिश के तहत प्रिंसिपल को मारने के लिए उसे और उसके कई साथियों को लाखों रुपये देने का वादा किया गया था। हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सौरभ समेत पांच आरोपितों को यूपी पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। एक बदमाश जुनैद अभी भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम है।