नोएडा:- सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी सामने आई है पुलिस कर्मी ने ऑटो चालक को बेरहमी से डंडे से जमकर मारपीट की जिससे ऑटो चालक के शरीर में काफी गहरे चोट के निशान दिखाई दे रहे है ।ऑटो चालक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह चुपचाप मेट्रो स्टेशन के पास लाइन में खड़ा था ।मौके पर भीड़ जमा हो गई ,मामला बढ़ता देख टीएसआई ने ऑटो चालक को समझा बुझाकर और इलाज की बोलकर घर भेज दिया ।
इस घटना के बारे में ऑटो चालक ने बताया कि मैं शांति से लाइन में अपने ऑटो को लगाकर खड़ा हुआ था मेरे ऑटो में कोई सवारी नहीं थी अचानक से ट्रैफिक पुलिसकर्मी आया और मुझे लाठी से जमकर मारने लगा ।मेरे शरीर में काफी गहरी चोटें आई है।मुझे हाथ उठाने में भी काफी समस्या हो रही है,मौके पर अन्य लोग एकत्रित हो गए तो टीएसआई साने आलम आ गए उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को वहां से निकाल दिया और मुझसे बोल दिया कि आप घर चले जाओ इलाज करा लेना जो रुपए लगें उन्हें मैं दे दूंगा ।