खेलमनोरंजन

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश टीम को झटका, तमीम इकबाल ने अचानक ली रिटायरमेंट

ढाका: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने शुक्रवार रात इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में राष्ट्रीय चयन समिति से मुलाकात की थी, जो 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश टीम तैयार कर रहा है। माना जा रहा है कि सिलेक्टर्स से बातचीत के बाद उन्होंने संन्यास का फैसला लिया।

फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट

तमीम ने शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘मैं काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं और यह अंतर कम नहीं होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा अध्याय खत्म हो गया है। मैं कुछ समय से इस पर विचार कर रहा था और चैंपियंस ट्रॉफी के कारण, मैं नहीं चाहता कि मेरे बारे में चर्चा से टीम का ध्यान भंग हो। मैं इस कारण से काफी समय पहले राष्ट्रीय अनुबंध से हट गया था। किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो एक साल से बीसीबी अनुबंध में नहीं है, उसका चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने का कोई मतलब नहीं। हर क्रिकेटर को अपना भविष्य तय करने का अधिकार है। मुझे लगता है कि अब वक्त आ चुका है।’

वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले लिया था संन्यास

आपको जानकर हैरानी होगी कि जुलाई 2023 यानी भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले तमीम इकबाल ने संन्यास ले लिया था। मगर पूर्व कप्तान और मशरफे मुर्तजा और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के मनाने के बाद उन्हें संन्यास के फैसले से यू-टर्न लेना पड़ा था।

बांग्लादेश के महानतम खिलाड़ी

बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने फरवरी 2007 में अपने वनडे डेब्यू के साथ इंटरनेशनल करियर शुरू किया था। वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। अपने पहले ही मुकाबले में मैच विनिंग फिफ्टी ठोकी थी। तमीम इकबाल अपने देश के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन (8313) और शतक (14) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button