ग्रेटर नोएडा

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में यूनिटेक प्रोजेक्ट्स में घर खरीदारों के लिए गुड न्यूज, इस महीने मिल सकता है पजेशन

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों के अपने घरों का सपना इसी साल पूरा होने वाला है। यूनिटेक प्रोजेक्ट्स में पैसा लगाए लोगों को पजेशन मिलने वाला है। यूनिटेक के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रोजेक्ट्स में पिछले दिनों नए बोर्ड ने काम शुरू करा दिया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 6 प्रोजेक्ट्स में मई और जून में पजेशन देने की डेडलाइन अब बोर्ड ने तय कर दी है। इनमें नोएडा के सेक्टर-96 स्थित विलोज प्रोजेक्ट में मई में 300 बायर्स को पजेशन मिलना शुरू हो जाएगा। इसके बाद ग्रेटर नोएडा के पांच प्रोजेक्ट्स में 1115 बायर्स को फ्लैटों का पजेशन देने के लिए 30 जून की डेडलाइन तय की गई है।

दरअसल, पिछले 12-14 सालों से यूनिटेक के प्रोजेक्ट्स में बायर्स फंसे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट यूनिटेक ग्रुप के बोर्ड को भंग करते हुए नए बोर्ड को यूनिटेक के प्रोजेक्ट पूरे करने की जिम्मेदारी दी हुई है। कुछ महीने पहले से नए बोर्ड ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई अधूरे प्रोजेक्ट्स में काम शुरू करा दिया है। इसके चलते अब नए बोर्ड ने 6 प्रोजेक्ट्स में पजेशन देने के लिए मई और जून की डेडलाइन तक की है। यूनिटेक में सालों से फंसे बायर्स के लिए यह बहुत ही राहत की खबर है। कुछ बायर्स को पजेशन मिलने से हजारों बायर्स को घर मिलने की उम्मीद जाग जाएगी।

तैयार करना था इंफ्रास्ट्रक्चर

यूनिटेक के नोएडा में सेक्टर-96 स्थित प्रोजेक्ट में 300 बायर्स फंसे हुए हैं। इस प्रोजेक्ट में बायर्स ने बिल्डर से प्लॉट खरीदे थे। टाउनशिप की तर्ज पर इस प्रोजेक्ट को बसाया जाना था, लेकिन सालों से अटका होने की वजह से यहां कोई बायर्स अपना घर नहीं बना पाया, क्योंकि इस टाउनशिप का इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डर की ओर से तैयार होना था।

अब नए बोर्ड ने यहां पर सड़कें, बिजली, पानी, पार्क, ग्रीन एरिया, फेसिलिटी एरिया आदि सब डिवेलप कराने का काम पिछले दिनों शुरू करा दिया है। नए बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि मई से इस प्रोजेक्ट में बायर्स को पजेशन देने की शुरुआत हो जाएगी।

तैयार होने हैं 7 हजार फ्लैट

वैसे तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अधूरे पड़े यूनिटेक के प्रोजेक्ट्स में करीब 7 हजार बायर्स को फ्लैट तैयार करके दिए जाने हैं, लेकिन शुरुआत जून से होने जा रही है। ग्रेटर नोएडा के पांच प्रोजेक्ट्स में 1115 बायर्स को फ्लैट देने के लिए 30 जून की डेडलाइन तक कर दी गई है। इन प्रोजेक्ट्स में हैबिटेट, हाइट्स, कोराइजन, कैसकेट्स, वर्ब आदि पांच प्रोजेक्ट हैं, जिनमें 1115 बायर्स को जून से पजेशन देने का टारगेट रखा गया है। इनमें से अधिकांश प्रोजेक्ट्स में पहले से बायर्स रह भी रहे हैं।

ग्रैप की वजह से नहीं चल रहा काम

दरअसल काम तो कई महीने पहले से यूनिटेक के प्रोजेक्ट्स में शुरू हो गया था, लेकिन पिछले दो-ढाई महीने से ग्रैप की वजह से काम प्रभावित है। इसलिए अब नए बोर्ड ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के इन 6 प्रोजेक्ट्स में मई जून से पजेशन देने की डेडलाइन तय की है।

बायर्स भी जमा करा रहे हैं बकाया

प्रोजेक्ट्स में काम शुरू होने के बाद यूनिटेक के नए बोर्ड की ओर से बायर्स को उनका बकाया जमा करने के लिए डिमांड भेजी जा रही है और बायर्स की ओर से पैसा जमा भी कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक करीब 70 प्रतिशत बायर्स पैसा जमा करा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button