हरदोई: 6 बच्चों की मां भिखारी के साथ भागी… रोज भीख मांगने आता था घर, फिर ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में 6 बच्चों की मां गांव में भीख मांगने के लिए आने वाले भिखारी के साथ फरार होने का आरोप लगाते हुए पति ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी पत्नी गांव में भीख मांगने आने वाली एक भिखारी के साथ फरार हो गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की है।
सब्जी और कपड़ा खरीदने की बात कहकर घर से निकली
पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि मेरी पत्नी छह बच्चों की मां हैं। तीन जनवरी को वह छोटी बेटी को सांडी कस्बा की बाजार से सब्जी और कपड़ा खरीदने की बात कहकर निकली लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी। पीड़ित ने बताया कि उसकी तलाश में सब नाते रिश्तेदारों के यहां गया लेकिन वह नहीं मिली।
भीख मांगने वाले के साथ भाग गई
पीड़ित ने बताया कि उसके घर सांडी थाना क्षेत्र के खिड़कियां मोहल्ला निवासी नन्हें पण्डित भीख मांगने आता था, इसलिए उसकी जान पहचान मेरी पत्नी से हो गयी। इस दौरान दोनों में अक्सर मोबाइल से बातचीत भी होने लगी इसलिए मुझे शक है कि वह मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
भैंस बेची थी वह रुपये भी ले गयी
पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले अपनी भैंस बेची थी और और उसके रुपये घर मे रखे थे वह भी गायब हैं, जिसे वह लेकर गयी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। थाना इंचार्ज ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।