फ्लाइट में पैसेंजर की गंदी हरकत, सो रहे सहयात्री पर की पेशाब, 8 घंटे तक….
फ्लाइट्स-एयरपोर्ट आदि से जुड़ी घटनाएं, उनके फोटो-वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन इनमें से कुछ बेहद अजीब होते हैं. यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट से एक ऐसा ही बेहद अजीब और घिनौना मामला सामने आया है. यूनाइटेड एयरलाइंस के एक यात्री ने अपने सहयात्री के साथ बेहद घिनौना काम किया. जिससे उस सहयात्री को 8 घंटे का विमान का सफर बहुत परेशानी में तय करना पड़ा. कमाल की बात यह है कि इस दौरान क्रू मेंबर्स ने भी उनकी कुछ खास मदद नहीं की.
वो सो रहे थे, यात्री ने उन पर कर दी पेशाब
यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट UA 189 जब सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मनीला, फिलीपींस जा रही थी. तब एक यात्री ने अपने करीब में सो रहे सहयात्री पर पेशाब कर दी. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जेरोम गुटियरेज बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे थे. वे जब सो रहे थे, तभी उन्हें अचानक अजीब महसूस हुआ. उन्होंने देखा कि एक अन्य यात्री उन पर पेशाब कर रहा है. इस तरह यात्री का अपने सहयात्री पर यूरिनेट करना बेहद घिनौना और चौंकाने वाला है. गुटियरेज नींद में थे और सीट बेल्ट बांधे हुए थे. वे जब तक यूरिनेट कर रहे उस यात्री को रोकते उनके कपड़े भीग चुके थे.
यूरिन से भीगे कपड़ों में पूरा किया 8 घंटे का सफर
गुटियरेज की सौतेली बेटी निकोल कॉर्नेल ने बताया कि एक अन्य यात्री अपनी सीट से उठकर अचानक गुटियरेज पर पेशाब करने लगा. वह नींद में थे और पहले तो उन्हें लगा कि यह एक सपना है. निकोल ने बताया कि इसके चलते गुटियरेज को उन्हीं गंदे भीगे हुए कपड़ों में अगले 8 घंटे तक सफर करना पड़ा.
क्रू मेंबर्स ने नहीं की मदद
यूनाइटेड एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स ने गुटियरेज को उस व्यक्ति के पास यह कहकर जाने से मना किया कि वह यात्री हिंसक हो सकता है. निकोल बेहद नाराज हैं कि क्रू मेंबर्स ने उस समय पिता की मदद करने या उनकी सेहत का ख्याल करने में भरी कोताही की. जबकि तरह उन्हें इतनी देर तक यूरिन से इंफेक्शन होने का भारी खतरा था और इसके लिए विमान को वापस लौटना चाहिए था.
एयरलाइन ने बैन किया पैसेंजर
यूनाइटेड एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि की है कि 28 दिसंबर को फ्लाइट में यह घटना हुई. एयरलाइन ने संबंधित यात्री को विमान यात्रा से प्रतिबंधित कर दिया है. वहीं आरोपी व्यक्ति ने गुटियरेज से माफी मांगते हुए उनसे अनुरोध किया है कि वह इस घटना पर उस पर पुलिस कार्रवाई न करें.