नोएडा में सर्दी के चलते बंद हुए स्कूल, जिलाधिकारी ने किया छुट्टियों का ऐलान
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गौतमबुद्ध नगर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. तापमान में लगातार गिरावट और बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी बोर्ड के कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
इससे पहले प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव कर ठंड से राहत देने की कोशिश की थी, लेकिन तापमान में तेजी से गिरावट और सुबह के समय कोहरे के चलते स्कूल आने-जाने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया.
फिर कब खुलेंगे स्कूल?
जिलाधिकारी (डीएम) गौतमबुद्ध नगर ने फिलहाल 2 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक सभी सरकारी, प्राइवेट और एडेड स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. यह आदेश खासतौर से कक्षा 8 तक के छात्रों पर लागू होगा. हालांकि स्कूल खुलने की तारीख को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है. फिजिकल क्लासेस 12 जनवरी तक स्थगित रह सकती हैं और 15 जनवरी से स्कूल दोबार खोले जा सकते हैं.
डीएम ने स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे इस आदेश का पालन करें और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. इसके अलावा, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरतमंदों की सहायता करें और उन्हें गर्म कपड़े, कंबल आदि उपलब्ध कराएं.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ठंड का यह प्रकोप जारी रह सकता है. प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने और आवश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. गौतमबुद्ध नगर में बढ़ती ठंड के बीच यह कदम छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है.